Monday, December 1

बालाघाट में सनसनी: तालाब में तैरते मिले जेठ-बहू के शव, पास में मिली जहर की बोतल शनिवार से लापता थे दोनों, पुलिस जांच में जुटी

बालाघाट। जिले के रामपायली थाना क्षेत्र के ग्राम सालेबर्डी में रविवार सुबह एक ही परिवार के जेठ और बहू के शव तालाब में तैरते मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। मृतकों की पहचान प्रकाश रहांगडाले (45) और उनकी बहू सीमा रहांगडाले (37) के रूप में हुई है। दोनों शनिवार से ही रहस्यमय तरीके से लापता थे।

सुबह करीब 10 बजे ग्रामीणों ने सालेबर्डी और येरवाटोला के बीच स्थित तालाब में दो शवों को तैरते देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए।

तालाब किनारे मिली बाइक और चप्पलें

पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शवों को बाहर निकलवाया और पोस्टमॉर्टम के लिए रामपायली अस्पताल भेजा। तालाब के किनारे मृतक प्रकाश की बाइक और दोनों की चप्पलें भी मिलीं, जिससे पुलिस को तालाब में उनकी उपस्थिति की पुष्टि मिली। बताया जा रहा है कि दोनों को शनिवार देर रात एरवटोला क्षेत्र में भी देखा गया था।

जहर की बोतल से बढ़ी रहस्य की परत

घटनास्थल से पुलिस को कीटनाशक दवा की एक बोतल भी मिली है। शवों पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं पाए गए हैं। इससे प्रारंभिक तौर पर आशंका जताई जा रही है कि दोनों ने पहले जहर का सेवन किया और फिर तालाब में डूबने से उनकी मौत हो गई।

रामपायली थाना प्रभारी दिलीप मौर्य के अनुसार, “फिलहाल मौत के कारणों की पुष्टि नहीं की जा सकती। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।”

क्या आत्महत्या या कुछ और? पुलिस सभी पहलुओं पर जांच में जुटी

एसडीओपी वारासिवनी अभिषेक चौधरी ने बताया कि मामला बेहद संवेदनशील है और पुलिस इसकी गहराई से जांच कर रही है।
“यह आत्महत्या है या इसके पीछे कोई और कारण, हम हर एंगल से जांच कर रहे हैं,” उन्होंने कहा।
दो मौतों की इस रहस्यमय घटना से पूरे क्षेत्र में शोक और दहशत का माहौल है। पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई कर रही है।

Leave a Reply