SIR फॉर्म भरते समय भाग और क्रमांक संख्या का कैसे पता करें, जानिए आसान तरीका
भोपाल: मध्य प्रदेश में SIR फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। हालांकि, अधिकतर मतदाता इस फॉर्म में भाग संख्या और क्रमांक संख्या भरने को लेकर उलझन में हैं। खासकर जब रिश्तेदारों और परिजनों के विवरण भरने की बात आती है, तब यह कंफ्यूजन और बढ़ जाता है।
कहाँ होती है परेशानी:फॉर्म के ऊपरी हिस्से में अपने व्यक्तिगत विवरण भरने में कोई समस्या नहीं होती। लेकिन नीचे दो कॉलम होते हैं। बायें कॉलम में मतदाता अपना विवरण भरता है और दायें कॉलम में 2003 के समय मतदाता रहे रिश्तेदारों या परिजनों का विवरण भरना होता है। इसी दौरान भाग संख्या और क्रमांक संख्या की जरूरत पड़ती है, जो अधिकांश लोगों को पता नहीं होती। रिश्तेदारों के पास केवल EPIC नंबर होता है, जिससे उनके मतदाता विवरण की जानकारी मिलती है।
भाग और क्रमांक संख्या कैसे जानें:इसके लिए केवल कुछ सरल स्टेप्स फॉलो करने हैं:
मोबाइल पर एप डाउनलोड करे...









