
ग्वालियर | एनबीटी डेस्क
ग्वालियर में एक युवती ने अपने भाई के दोस्त पर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने और धमकाने का गंभीर आरोप लगाया है। युवती ने हजीरा थाना पुलिस को लिखित शिकायत देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
परिवार की पहचान का उठाया फायदा, मांग भरकर दिया शादी का भरोसा
शिकायत के अनुसार, आरोपी विश्वजीत उर्फ गोलू तोमर, जो युवती के भाई का दोस्त है और उनके घर का नियमित आने-जाने वाला था, ने युवती को उस समय अपने झांसे में लिया जब घर पर कोई नहीं था।
युवती का आरोप है कि आरोपी ने प्यार भरी बातें कर उसे विश्वास में लिया और शादी का भरोसा दिलाने के लिए उसकी मांग में सिंदूर भर दिया। इसी भरोसे का फायदा उठाकर आरोपी ने उसके साथ जबरन संबंध बनाए और मौके से भाग गया।
होटल में बार-बार बुलाकर शोषण का आरोप
शिकायत में युवती ने बताया कि इसके बाद दोनों के बीच बातचीत होती रही।
10 अक्टूबर को आरोपी ने उसे होटल तान्या पैलेस में मिलने के लिए बुलाया, जहाँ शादी का वादा दोहराकर उसके साथ गलत काम किया।
14 नवंबर को भी आरोपी ने उसे होटल में बुलाया और शादी की बातें कर फिर वही हरकत दोहराई।
शादी से मुकरा, धमकाकर दबाव बनाता रहा
युवती का कहना है कि जब उसने शादी का दबाव डाला, तो आरोपी पहले टालमटोल करता रहा और बाद में पूरी तरह मुकर गया।
आरोप यह भी है कि आरोपी ने धमकी दी कि वह बदनाम कर देगा और यदि युवती ने विरोध किया या शिकायत की, तो उसे जान से मार देगा।
धमकियों से परेशान होकर युवती थाने पहुँची और आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने दर्ज किया मामला, आरोपी की तलाश जारी
हजीरा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सभी पहलुओं की तफ्तीश की जा रही है और आरोपी की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी।