खेसारी बनाम निरहुआ विवाद: ‘कचरा इतना नहीं करो…’ बयान से गरमाई सियासत और भोजपुरी इंडस्ट्री
बिहार विधानसभा चुनाव में हार के बाद भी भोजपुरी स्टार और आरजेडी नेता खेसारी लाल यादव का तेवर कम होता नहीं दिख रहा है। बीजेपी नेता और अभिनेता दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ के तीखे बयान के बाद खेसारी ने सोशल मीडिया पर तंज कसकर राजनीतिक और मनोरंजन जगत में हलचल बढ़ा दी है।
निरहुआ के बयान पर खेसारी का पलटवार
खेसारी ने अपने एक्स (पूर्व ट्विटर) हैंडल पर बिना नाम लिए लिखा—“हम आह भी करते हैं तो हो जाते हैं बदनाम, वो कत्ल भी करते हैं तो चर्चा नहीं होता…। पार्टी में पद के लिए इतना बेचैनी ठीक नईखे। कचरा इतना नहीं करो कि वापिस में साफ करने में घिन बरे।”
उनका यह शेर सीधे निरहुआ और रवि किशन पर निशाने के रूप में देखा जा रहा है। खेसारी ने छपरा सीट से आरजेडी टिकट पर चुनाव लड़ा था, जहां उन्हें 79,245 वोट मिले, जबकि बीजेपी की छोटी कुमारी ने 7,600 वोटों से जीत दर्ज की।
‘जूता मारने’ वाले बयान से भड़की बहस
...









