Monday, December 1

बेवफाई की कीमत मौत: कोयंबटूर में पति ने पत्नी की हत्या कर शव के साथ ली सेल्फी, सोशल मीडिया पर पोस्ट

कोयंबटूर (तमिलनाडु): तमिलनाडु के कोयंबटूर में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई। गांधीपुरम के पास राजा नायडू स्ट्रीट वर्किंग वीमेन हॉस्टल में 32 वर्षीय एस. बालामुरुगन ने अपनी पत्नी श्री प्रिया (30) की हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी ने मृत पत्नी के साथ सेल्फी ली और उसे अपने वॉट्सऐप स्टेटस पर पोस्ट कर लिखा – “दगाबाजी की कीमत मौत है।”

हत्या का कारण: अवैध संबंधों पर विवाद
पुलिस के अनुसार बालामुरुगन को शक था कि उसकी पत्नी का शादीशुदा इसाक्की राजा के साथ अवैध संबंध था। 11 साल पहले हुई शादी के दौरान दोनों के दो बच्चे हुए। चार महीने पहले प्रिया पति को छोड़कर कोयंबटूर चली गई थी, बच्चों को बालामुरुगन के पास ही छोड़ दिया।

हॉस्टल में हुई बहस और हत्या
शनिवार को बालामुरुगन नशे की हालत में प्रिया से मिलने उसके हॉस्टल गया। उसने प्रिया से राजा के साथ संबंध खत्म करने और साथ रहने की बात कही। प्रिया ने मना कर दिया और बच्चों से भी बात नहीं की। इसी दौरान आरोपी ने अपने बैग से दरांती निकालकर उस पर हमला किया, जिससे प्रिया मौके पर ही मृत हो गई।

पोस्टमॉर्टम और गिरफ्तारी
प्रिया के शव के पास बैठे बालामुरुगन को रथिनापुरी पुलिस ने गिरफ्तार किया और कोयंबटूर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। आरोपी को न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच जारी रखे हुए है और सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरों और स्टेटस की भी पड़ताल कर रही है।

Leave a Reply