
रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मुश्किलें अब और बढ़ गई हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने उनके खिलाफ सीजेएम कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में कहा गया है कि समन जारी होने के बावजूद मुख्यमंत्री न तो ED की कार्रवाई में सहयोग कर रहे हैं और न ही अपने कार्यालय में पेश हो रहे हैं।
ED ने कोर्ट को अवगत कराया है कि हेमंत सोरेन ने अब तक सवाल-जवाब से बचने का प्रयास किया है। शिकायत दर्ज होने के बाद कोर्ट ने आदेश दिया है कि मुख्यमंत्री सीजेएम कोर्ट में व्यक्तिगत रूप से पेश हों और अपना पक्ष रखें।
विशेषज्ञों का कहना है कि यह मामला झारखंड की राजनीति और प्रशासनिक छवि के लिए काफी संवेदनशील है। कोर्ट में पेश होने के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि हेमंत सोरेन ED की जांच में कितना सहयोग करते हैं।
झारखंड भूमि घोटाला मामले में पहले भी कई उच्च अधिकारियों और राजनीतिक हस्तियों से पूछताछ हो चुकी है। अब मुख्यमंत्री की पेशी इस मामले की दिशा तय करने में महत्वपूर्ण साबित हो सकती है।