
शहर के न्यू रॉयल किंग होटल में शुक्रवार-शनिवार की रात एक दर्दनाक घटना हुई, जिसमें 35 वर्षीय आरती की कोहनी और मुक्कों से हत्या कर दी गई। घटना के बाद आरोपी प्रवीण कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार, प्रवीण और आरती के बीच तीन साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। दो साल पहले आरती के पति रोहित की मौत हो गई थी, जिसके बाद प्रवीण और आरती अक्सर मिलते थे।
प्रवीण ने पूछताछ में बताया कि 10 जनवरी की रात दोनों होटल के कमरे में शराब पी रहे थे। इसी दौरान विवाद हुआ और आरती ने प्रवीण को थप्पड़ मार दिया। गुस्से में प्रवीण ने आरती की पसलियों और शरीर के अन्य हिस्सों पर कोहनी और मुक्कों से हमला किया। इस हमले में आरती की मौत हो गई।
हत्या के बाद प्रवीण रात भर आरती के शव के पास ही रुका। रविवार सुबह जब होटल स्टाफ ने कारण पूछा, तो वह घबराया और झूठ बोला कि “मुझे नहीं पता मेरी महिला मित्र को क्या हुआ, वह उठ नहीं रही है।” पुलिस की कड़ी पूछताछ के बाद प्रवीण ने सारी सच्चाई स्वीकार कर ली।
एसीपी नंदग्राम उपासना पांडेय ने बताया कि आरोपी प्रवीण कुमार सेवानगर नंदग्राम का रहने वाला है और सफाई कर्मचारी है। घटना की जांच जारी है।