
भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि ऑपरेशन सिंदूर जारी है और अगर कोई भी हरकत होती है तो उसका माकूल जवाब दिया जाएगा। उन्होंने यह स्पष्ट किया कि भारतीय सेना हर समय सजग, सबल और संकल्पबद्ध है।
सेना प्रमुख ने बताया कि 2025 में ऑपरेशन सिंदूर के तहत कुल 31 आतंकियों को मार गिराया गया, जिनमें से 65 प्रतिशत पाकिस्तानी थे। उन्होंने कहा कि नॉर्दर्न फ्रंट की स्थिति फिलहाल स्थिर है, लेकिन लगातार नजर रखने की आवश्यकता है। ऑपरेशन के दौरान देशभक्ति और मीडिया में उत्साह देखने को मिला। पहली बार कोर कमांडर को इमरजेंसी प्रॉक्यूरमेंट पावर भी दी गई।
जनरल द्विवेदी ने भारतीय सेना में रीस्ट्रक्चरिंग और थिएटराइजेशन के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नई रूद्र ब्रिगेड, भैरव बटालियन, शक्तिबाण रेजिमेंट और अग्नि प्लाटून बनाई गई हैं। जम्मू-कश्मीर की स्थिति संवेदनशील है, लेकिन नियंत्रण में है।
सेना प्रमुख ने खुलासा किया कि IB और LoC के दूसरी तरफ करीब 8 आतंकी कैंप अब भी सक्रिय हैं, जिनमें दो IB के पास और छह LoC के पास स्थित हैं। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जो फॉरवर्ड मूवमेंट हुई थी, उसे दोनों देशों की तरफ से धीरे-धीरे कम किया गया, लेकिन भारतीय सुरक्षा एजेंसियों की नजरें पूरी तरह खुली हैं। डीजीएमओ स्तर की पाकिस्तान के साथ बातचीत में न्यूक्लियर मुद्दे पर कोई चर्चा नहीं हुई।
जनरल द्विवेदी ने ड्रोन ऑपरेशन के इस्तेमाल और उसकी रणनीति पर भी प्रकाश डाला और कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद इस कार्यवाही को और तेज किया गया है। उन्होंने दोहराया कि अगर कोई भी हरकत होगी तो भारत का जवाब कड़ा और निर्णायक होगा।