
मुंबई। बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन के नाम से मशहूर राखी सावंत इन दिनों अपने 47वें जन्मदिन के जश्न को लेकर सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। बुधवार रात मलाड स्थित न्यू लिंक रोड के ग्लास हाउस में आयोजित इस भव्य सेलिब्रेशन की कई तस्वीरें और वीडियोज़ वायरल हो रहे हैं, जिनमें राखी अपनी दोस्तों संग मस्ती में डूबी नजर आ रही हैं।
जश्न के दौरान राखी ने मल्टी-लेयर्ड केक काटा और डांस फ्लोर पर जमकर ठुमके लगाए। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में राखी अपने खास दोस्तों के साथ ‘परदेसिया’ गाने पर धुआंधार डांस करती नजर आती हैं। यह वही गाना है, जिसने एक समय उन्हें बतौर आइटम डांसर बड़ी पहचान दिलाई थी। इस मौके पर ‘बिग बॉस 18’ फेम हेमा शर्मा भी उनके साथ स्टेज शेयर करती दिखीं।
राखी सावंत का असली जन्मदिन 25 नवंबर को था, लेकिन उन्होंने इसे 26 नवंबर की शाम अपने करीबी दोस्तों के साथ खास अंदाज़ में मनाया। वीडियो और तस्वीरों में राखी अलग-अलग पोज़ देती नज़र आती हैं, वहीं कुछ क्लिप्स में वे पहले की तरह स्टेज पर बिजली-सी फुर्ती दिखाती भी दिखाई देती हैं।
सोशल मीडिया पर राखी का यह बर्थडे बैश जमकर सुर्खियां बटोर रहा है। कई प्रशंसकों ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और इंडस्ट्री की सबसे मनोरंजक कलाकार बताया। वहीं, कुछ यूजर्स ने मजाकिया अंदाज में कहा— “एक राखी को संभालना मुश्किल था, यहां तो कई-कई राखियां मौजूद हैं!”
जश्न का एक मजेदार पल तब सामने आया, जब राखी एक-एक कर सभी बर्थडे गिफ्ट सबके सामने ही खोलने लगीं। बिल्कुल बच्चों जैसी उत्सुकता के साथ की गई यह हरकत भी लोगों का दिल जीत रही है।
राखी सावंत का यह धमाकेदार बर्थडे बैश एक बार फिर साबित करता है कि एंटरटेनमेंट की दुनिया में उनकी बराबरी करना किसी के बस की बात नहीं।