Monday, December 1

हमीरपुर में शहीद गोविंद यादव का तिरंगे में लिपटा शव पहुंचा, अंतिम दर्शन को उमड़ी भीड़

हमीरपुर (पंकज मिश्रा): उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के कुसमरा गांव में जम्मू कश्मीर सेना मुख्यालय से नायक गोविंद यादव का तिरंगे में लिपटा शव आते ही पूरे गांव में मातम छा गया। शहीद के अंतिम दर्शन के लिए हजारों लोग उमड़ पड़े और आंखें नम हो गईं।

गोविंद यादव (32) कुरारा थाना क्षेत्र के कुसमरा गांव निवासी थे और भारतीय सेना मुख्यालय में नायक के पद पर तैनात थे। पिछले दिनों संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से उनकी मृत्यु हो गई। शहीद के निधन की सूचना मिलते ही पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई। उनके माता-पिता और पत्नी इस सदमे को सहन नहीं कर पा रहे हैं।

पूरे गांव में मातम

गांव के लोग और शहीद के परिजन तिरंगे में लिपटे शव को देख भावुक हो गए। एडीएम फाइनेंस विजय शंकर तिवारी समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचकर शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की। सेना के अधिकारी और जवानों ने देर शाम शहीद को सलामी दी।

गोविंद यादव के पिता कुंवर सिंह यादव ने बताया कि उनके बेटे ने फौज में जाने के लिए कठिन मेहनत की थी और वर्ष 2013 में उनका सपना पूरा हुआ। गोविंद की शादी तीन साल पहले हुई थी। वे जम्मू कश्मीर में भारतीय सेना हेड क्वार्टर में तैनात थे और देश सेवा के अपने सपने को पूरा कर गए।

गांव के सरपंच अरुण सिंह ने कहा कि गोविंद की शहादत पूरे गांव के लिए गर्व की बात है। उनका निधन गांववासियों के लिए अपूरणीय क्षति है।

Leave a Reply