
मुंबई (कुर्ला): मुंबई के कुर्ला इलाके में जन्मदिन की पार्टी के दौरान 21 वर्षीय कॉलेज छात्र अब्दुल रहमान खान को उसके दोस्तों ने पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया। इस जघन्य घटना में छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया है।
पुलिस के अनुसार, मंगलवार को अब्दुल को उसके दोस्तों में से एक ने फोन करके मिलने बुलाया। जब छात्र वहां पहुंचा, तो उसके पांच दोस्तों ने मिलकर केक काटा और फिर उस पर अंडे और पत्थर फेंकने लगे। इसके बाद मुख्य आरोपी अयाज मलिक ने अपने स्कूटर में रखे पेट्रोल की बोतल निकाली और छात्र पर डाल दी। छात्र के बार-बार मना करने के बावजूद, आरोपी ने लाइटर से आग लगा दी।
आग लगने के बाद अब्दुल चिल्लाते हुए वॉचमैन केबिन की ओर भागा और मदद के लिए कहा। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। छात्र के चेहरे, हाथों और सीने पर गंभीर चोटें आई हैं।
पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर बीएनएस की धारा 110 (जानलेवा हमला करने की कोशिश) के तहत एफआईआर दर्ज की। मुख्य आरोपी अयाज मलिक के साथ-साथ अशरफ मलिक, कासिम चौधरी, हुजैफा खान और शरीफ शेख को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।
इस भयावह घटना ने न केवल कुर्ला बल्कि पूरे मुंबई में डर और सहम पैदा कर दिया है।