Tuesday, November 25

इजरायली PM नेतन्याहू की भारत यात्रा तीसरी बार टली, दिल्ली धमाके के बाद सुरक्षा खतरे के चलते स्थगित

तेल अवीव/नई दिल्ली: इस साल तीसरी बार इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की भारत यात्रा टल गई है। इजरायली मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दिल्ली में हुए हालिया बम धमाके के बाद सुरक्षा कारणों से उनका दौरा फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। नेतन्याहू अब अगले वर्ष किसी नई तारीख पर भारत आने की संभावना तलाशेंगे।

इजरायली खुफिया एजेंसियों मोसाद ने धमाके और नेतन्याहू के भारत दौरे के बीच संभावित सुरक्षा जोखिमों का गंभीर मूल्यांकन शुरू कर दिया है। कुछ विशेषज्ञों का अनुमान है कि क्या इस यात्रा को निशाना बनाकर किसी हमले की योजना बनाई जा रही थी, हालांकि अभी तक कोई पुख्ता सबूत सामने नहीं आए हैं।

यह पहली बार नहीं है जब नेतन्याहू की भारत यात्रा टली है। इस साल अप्रैल में चुनावों से पहले और 9 सितंबर को भी उनकी यात्रा स्थगित हुई थी। अब यह स्पष्ट हो गया है कि कम से कम आने वाले कुछ महीनों में उनका दौरा संभव नहीं है।

विश्लेषकों का कहना है कि दिल्ली दौरे की रद्दीकरण में सुरक्षा कारणों के अलावा राजनीतिक कारण भी शामिल हो सकते हैं। जुलाई में नेतन्याहू की लिकुड पार्टी ने पोस्टर जारी किया था, जिसमें उनकी तस्वीर भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ दिखाई गई थी। इसे घरेलू समर्थन बढ़ाने के लिए माना गया।

इजरायली पीएम की भारत यात्रा रद्द होना उनकी घरेलू राजनीति के लिए भी झटका माना जा रहा है, क्योंकि वह गाजा युद्ध के बाद अपनी वैश्विक छवि को सुधारने और विदेश दौरों के माध्यम से घरेलू समर्थन बढ़ाने की कोशिश कर रहे थे।

Leave a Reply