Tuesday, November 25

पेशावर आत्मघाती हमले के बाद अफगानिस्तान में पाकिस्तानी हवाई हमला, 9 मासूम बच्चों सहित 10 की मौत

काबुल/इस्लामाबाद: पेशावर में हुए आत्मघाती हमले के एक दिन बाद पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के खोस्त प्रांत में भीषण हवाई हमले किए। तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद के अनुसार, इस हमले में 9 बच्चे और 1 महिला सहित कम से कम 10 आम नागरिकों की मौत हुई।

तालिबान सरकार ने इसे “अफगान संप्रभुता का बर्बर उल्लंघन” बताया और कहा कि पाकिस्तानी सैनिकों ने मुगलगई क्षेत्र में आम लोगों के घरों को निशाना बनाकर हमला किया। इसके अलावा, कुनार और पक्तिका के सीमावर्ती इलाकों में हुए अन्य हवाई हमलों में चार और लोग घायल हुए।

पाकिस्तान की ओर से फिलहाल इस ऑपरेशन पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन सूत्रों के अनुसार यह कार्रवाई तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के ठिकानों को निशाना बनाकर की गई थी।

पेशावर हमला और पाकिस्तान की प्रतिक्रिया
सोमवार को पेशावर में फेडरल कांस्टेबुलरी (FC) हेडक्वार्टर पर आत्मघाती हमला हुआ था, जिसमें तीन जवानों की मौत और पांच अन्य घायल हुए। इस हमले की किसी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली, लेकिन पैटर्न टीटीपी के हमलों के समान था। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने सुरक्षा बलों की “समय पर कार्रवाई” की तारीफ करते हुए अपराधियों की पहचान और सजा दिलाने का वादा किया।

पिछले दो-तीन हफ्तों में पाकिस्तान में यह दूसरा बड़ा आतंकी हमला है। 11 नवंबर को इस्लामाबाद में कोर्ट के बाहर हुए सुसाइड बम धमाके में 12 लोग मारे गए थे। इस तरह की घटनाओं ने 2,640 किलोमीटर लंबी दुर्दंड लाइन पर तनाव और सीमा पार आतंकवाद की समस्याओं को और बढ़ा दिया है।

तालिबान और पाकिस्तान के बीच संबंध पहले से ही तनावपूर्ण हैं। पाकिस्तान अक्सर तालिबान पर टीटीपी लड़ाकों को पनाह देने का आरोप लगाता रहा है, जबकि अफगान अधिकारियों का कहना है कि उनके इलाके में आम नागरिकों को निशाना बनाना अत्यंत निंदनीय और अनुचित है।

Leave a Reply