
T20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर भारत और बांग्लादेश के बीच जारी विवाद अब और गंभीर मोड़ पर पहुँच गया है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने अपने डायरेक्टर एम. नजमुल इस्लाम के विवादित ‘इंडिया एजेंट’ कमेंट पर बांग्लादेशी क्रिकेटरों से औपचारिक माफी मांगी है और उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
क्रिकेटरों ने बायकॉट जारी रखने का किया ऐलान
हालांकि, क्रिकेटरों की संस्था CWAB ने साफ कहा है कि नजमुल इस्लाम अपने सभी पदों से इस्तीफा देंगे, तभी बायकॉट खत्म होगा। इस बायकॉट के चलते गुरुवार सुबह ढाका क्रिकेट लीग के चारों मैच शुरू नहीं हो पाए, वहीं शाम को होने वाले बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) के मैचों पर भी संकट का साया है।
भारत के साथ विवाद बढ़ा, ICC ने फिलहाल नहीं मानी मांग
यह विवाद तब और बढ़ गया जब बांग्लादेश ने मुस्तफिजुर रहमान को IPL से निष्कासित करने के बाद टी20 वर्ल्ड कप 2026 के भारत में होने वाले मैचों को शिफ्ट करने की मांग रखी। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने फिलहाल इस मांग को अस्वीकार कर दिया। इस मसले पर कई बांग्लादेशी क्रिकेटरों के बयान सामने आए, जिनके बाद नजमुल इस्लाम ने पूर्व कप्तान तमीम इकबाल समेत कई खिलाड़ियों को ‘इंडिया एजेंट’ कहकर पुकारा, जिससे खिलाड़ियों में आक्रोश फैल गया।
बीसीबी ने किया स्पष्ट बयान
बीसीबी ने बयान में कहा, “हम नजमुल इस्लाम के उस कमेंट पर खेद व्यक्त करते हैं, जो अनुचित, आक्रामक और दिल दुखाने वाला प्रतीत हो सकता है। यह बोर्ड की आधिकारिक नीति या आदर्शों के खिलाफ है। किसी भी व्यक्ति का बयान उसका निजी विचार होगा और इसे बोर्ड की नीति नहीं माना जाएगा।”
नजमुल इस्लाम को 48 घंटे में जवाब देना होगा
बीसीबी अधिकारियों का कहना है कि यदि नजमुल इस्लाम अपने पदों से इस्तीफा देते हैं, तो क्रिकेटरों का बायकॉट खत्म हो सकता है। फिलहाल CWAB ने स्पष्ट कर दिया है कि इस्तीफा नहीं देने तक बायकॉट जारी रहेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ढाका क्रिकेट लीग की फर्स्ट डिविजन के चार मैच और BPL के मैच प्रभावित हुए हैं, और बोर्ड के अधिकारी क्रिकेटरों को मनाने में जुटे हैं।