
बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म भूल भुलैया का इंतजार फैंस को आज भी है। इसी बीच, लीड एक्टर अक्षय कुमार और एक्ट्रेस विद्या बालन ने निर्देशक प्रियदर्शन के जन्मदिन को खास बनाने के लिए एक प्यारा वीडियो साझा किया, जिसमें विद्या बालन अपनी मशहूर मंजुलिका की भूमिका में नजर आईं।
वीडियो में अक्षय कुमार बच्चों के झूले पर बैठे हुए प्रियदर्शन की उम्र और उनके स्वास्थ्य की शुभकामनाएं देते नजर आते हैं। अचानक, ‘मंजुलिका’ विद्या बालन झूलते बच्चों के बने टेंट हाउस से झांकती हैं और जन्मदिन की बधाई के साथ-साथ आगामी फिल्म भूत बंगला के लिए शुभकामनाएं भी देती हैं।
अक्षय ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा, “आपको जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं।” वीडियो के सामने आते ही फैंस ने जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दीं। कई यूजर्स ने लिखा कि “ओरिजिनल मंजुलिका वापस आ गई। बचपन की यादें ताजा हो गईं।” वहीं कुछ ने अक्षय और विद्या की जोड़ी को फिर से साथ देखने की इच्छा जताई।
एक यूजर ने कहा, “‘भूल भुलैया’ आज भी नंबर वन है। असली डर और असली क्लास विद्या बालन ही लेकर आती हैं।”
इस वीडियो ने फैंस के बीच पुरानी यादों को ताजा किया और यह साबित किया कि भूल भुलैया की लोकप्रियता समय के साथ और भी बढ़ती जा रही है।