
जयपुर: भारतीय रेलवे यातायात सेवा (2015 बैच) के अधिकारी अमित सुदर्शन ने उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (CPRO) का पदभार संभाल लिया है। झुंझुनूं के पिलानी निवासी अमित ने शुक्रवार को निवर्तमान मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण से पदभार ग्रहण किया। यह शेखावाटी अंचल के लिए गौरव का पल है कि क्षेत्र के युवा ने रेलवे के उच्च पद पर कार्यभार संभाला।
अमित सुदर्शन की शैक्षणिक और पेशेवर पृष्ठभूमि
अमित सुदर्शन ने IIT रुड़की से मेकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक और IIM कोलकाता से पीजीडीबीए की डिग्री प्राप्त की है। इससे पहले वे उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्यालय में उप मुख्य वाणिज्य प्रबंधक (यात्री सेवाएं एवं यात्री विपणन) के पद पर कार्यरत थे।
रेलवे संचालन में विशेष योगदान
अमित सुदर्शन ने उप मुख्य परिवहन प्रबंधक-टूंडला के रूप में महाकुंभ के दौरान स्पेशल ट्रेनों के संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसके अलावा आगरा और टूंडला में अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने डीएफसीसी पर ट्रेनों के परिचालन को सुचारू रूप से चलाने में अहम योगदान दिया।
रेलवे के वाणिज्य और परिचालन क्षेत्र में विशिष्ट अनुभव रखने वाले अमित सुदर्शन ने सहायक वाणिज्य प्रबंधक-झांसी, मण्डल परिचालन प्रबंधक-आगरा, मण्डल परिवहन प्रबंधक और उप मुख्य परिवहन प्रबंधक-टूंडला जैसे पदों पर कार्य किया है।
नए CPRO के तौर पर जिम्मेदारियां
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के रूप में अमित सुदर्शन अब उत्तर पश्चिम रेलवे की जनसम्पर्क नीतियों, मीडिया संवाद और यात्रियों के साथ संचार को और प्रभावी बनाने की जिम्मेदारी निभाएंगे।