
जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का अधिग्रहण करने के लिए 1 अरब अमेरिकी डॉलर (लगभग 8,300 करोड़ रुपये) का प्रस्ताव दिया है। सुकेश ने यह ऑफर RCB की मालिकाना हक वाली कंपनी डियाजियो को अपनी कंपनी एलएस होल्डिंग्स के माध्यम से भेजे पत्र में रखा है।
सुकेश ने अपने पत्र में दावा किया है कि उनकी कंपनी 48 घंटों के भीतर इस डील को फाइनल कर सकती है और वह पुणे स्थित व्यवसायी आदर पूनावाला की तुलना में बेहतर प्रस्ताव पेश कर सकते हैं। पत्र में बताया गया कि यह डील पूरी तरह से कैश में होगी और इसमें RCB से जुड़े सभी अधिकार, ट्रेडमार्क, खिलाड़ियों के एग्रीमेंट और लीगल अधिकार शामिल होंगे।
कानूनी मामलों का जिक्र
सुकेश ने पत्र में अपने ऊपर चल रहे कानूनी मामलों का भी जिक्र करते हुए कहा कि उनके खिलाफ सभी मामले केवल आरोप हैं और किसी भी अदालत में कुछ भी साबित नहीं हुआ है। उन्होंने यह भी दावा किया कि एलएस होल्डिंग्स पर कोई कानूनी विवाद नहीं है और कंपनी कई देशों में रजिस्टर्ड और ऑपरेशनल है।
जैकलीन फर्नांडिस के लिए तोहफा
सुकेश ने अपने पत्र में बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि यह टीम खरीदना उनकी पार्टनर जैकलीन के लिए तोहफा होगा। गौरतलब है कि सुकेश ने 24 दिसंबर को भी जैकलीन के लिए लिखे पत्र में RCB की खरीद का जिक्र किया था और बताया था कि उन्होंने टीम के लिए बोली भी लगा दी है।
अभी तक RCB का मालिकाना हक रखने वाली कंपनी डियाजियो की ओर से इस प्रस्ताव पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।