Friday, January 30

अजित पवार का निधन: हादसे से 4 दिन पहले का भाषण हुआ वायरल, कहा – ‘किस्मत के बुलावे पर सबको जाना पड़ता है’

पुणे: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार का बारामती जाते समय प्लेन क्रैश में निधन हो गया। इस हादसे में उनके साथ कुल पांच लोगों की मौत हुई। सोशल मीडिया पर अब उनका एक भाषण वायरल हो रहा है, जो एक्सीडेंट से चार दिन पहले का है।

This slideshow requires JavaScript.

इस वीडियो में अजित पवार ने समय और किस्मत की अहमियत पर चर्चा करते हुए कहा था, यम के काम में कौन रहेगा? आज तुम हो, कल हम नहीं होंगे, किस्मत का बुलावा आने पर सबको जाना ही पड़ता है। लेकिन जब हम अपने काम में लगे होते हैं, तो राजनीति सब कुछ नहीं होती। चुनाव खत्म होने के बाद राजनीति को भूल जाना चाहिए। लेकिन जिस काम से इलाके में आर्थिक खुशहाली आए, वो होना चाहिए।

बीजेपी नेता महेश लांडगे ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि अजित पवार हमेशा लोगों के बीच खुलकर अपनी बात रखते थे और सभी के दिलों में गहरी जगह बनाई थी। उनका निधन महाराष्ट्र की राजनीति में एक बड़ा खालीपन छोड़ गया है।

अजित पवार के आकस्मिक निधन से राज्य में शोक की लहर है। उनके सम्मान में राज्य सरकार ने तीन दिन का शोक घोषित किया है। व्हाट्सएप स्टेटस से लेकर सोशल मीडिया तक, सभी जगह उनके चित्र साझा किए जा रहे हैं।

बताया जा रहा है कि उनके एक्सीडेंट वाले दिन अजित पवार की चार सभाएं निर्धारित थीं और वे जिला परिषद तथा पंचायत समिति चुनावों की तैयारियों में लगे थे। लेकिन बारामती में लैंडिंग के दौरान हुए इस दुखद हादसे ने उनकी योजनाओं को बीच में रोक दिया।

 

Leave a Reply