Friday, January 30

31 जनवरी को बदलेगा राजस्थान का मौसम, बारिश-ओलावृष्टि और आंधी का अलर्ट जारी पश्चिमी विक्षोभ के असर से तापमान गिरेगा, कई जिलों में बादल और कोहरे की संभावना

जयपुर।
राजस्थान में 30 जनवरी को मौसम शुष्क रहने के बाद 31 जनवरी से एक बार फिर बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार, सक्रिय हो रहे नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से प्रदेश के कई हिस्सों में बादल छाने, हल्की बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है। इसके साथ ही तापमान में गिरावट आने से सर्दी का असर और तेज हो सकता है।

This slideshow requires JavaScript.

उत्तरपूर्वी जिलों में कोहरा, कई संभागों में बादल

मौसम विभाग ने बताया कि प्रदेश के उत्तरपूर्वी जिलों में सुबह के समय घना कोहरा छाया रह सकता है। वहीं जयपुर, बीकानेर और भरतपुर संभाग में पश्चिमी विक्षोभ के असर से बादल छाए रहने और कुछ स्थानों पर हल्की बारिश अथवा ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है।

कोटा संभाग में आंधीतूफान और बिजली गिरने का खतरा

मौसम विभाग ने कोटा संभाग के लिए विशेष चेतावनी जारी की है। यहां आंधीतूफान और आकाशीय बिजली गिरने की आशंका जताई गई है। लोगों को सतर्क रहने और अनावश्यक रूप से खुले स्थानों पर न जाने की सलाह दी गई है।

जयपुर में बादल, बारिश की संभावना कम

राजधानी जयपुर में फिलहाल मौसम शुष्क बना हुआ है और शीतलहर का असर जारी है। शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 31 जनवरी को तापमान में हल्की बढ़ोतरी के साथ यह 13 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच सकता है। हालांकि बारिश की संभावना कम है, लेकिन आसमान में बादल छाए रहेंगे

श्रीगंगानगर और चूरू में स्थिर रहेगा तापमान

प्रदेश के श्रीगंगानगर में न्यूनतम तापमान फिलहाल 8 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है और 31 जनवरी को भी इसमें कोई बड़ा बदलाव नहीं होने की संभावना है। वहीं शेखावाटी अंचल के चूरू जिले में भी मौसम सामान्य रहने और तापमान में खास उतार-चढ़ाव न होने के संकेत हैं, हालांकि बादल छाए रह सकते हैं।

मौसम विभाग ने किसानों और आमजन से अपील की है कि बदलते मौसम को देखते हुए सतर्कता बरतें और विभाग द्वारा जारी चेतावनियों का पालन करें।

 

Leave a Reply