Friday, January 30

इंतजार हुआ खत्म: 25 फरवरी को लॉन्च हो सकते हैं सैमसंग के प्रीमियम फोन्स Galaxy S26 सीरीज

सैमसंग की प्रीमियम स्मार्टफोन सीरीज Galaxy S26 जल्द ही लॉन्च होने वाली है। कंपनी इस सीरीज को Galaxy Unpacked Event 2026 में पेश करेगी। लीक जानकारी के अनुसार, इवेंट की तारीख 25 फरवरी, 2026 हो सकती है।

This slideshow requires JavaScript.

 

सीरीज में तीन स्मार्टफोन होंगे – Galaxy S26, Galaxy S26+ और Galaxy S26 Ultra। इसके साथ ही, सैमसंग अपनी अगली पीढ़ी के Galaxy Buds 4 TWS ईयरबड्स भी लॉन्च कर सकती है।

 

एक लोकप्रिय टिप्स्टर Evan Blass ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से अनपैक्ड इवेंट का पोस्टर साझा किया है, जिसमें इवेंट की तारीख और मुख्य कलर का संकेत दिया गया है। पोस्टर के अनुसार, इस बार कोबाल्ट वायलेट बैकग्राउंड मुख्य रंग हो सकता है।

 

लीक रिपोर्ट में कहा गया है कि Galaxy Buds 4 और Buds 4 Pro दोनों मॉडल ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध होंगे। स्टैंडर्ड Buds 4 की कीमत लगभग 179 यूरो (करीब 19,600 रुपये) और प्रो मॉडल लगभग 249 यूरो (करीब 27,300 रुपये) हो सकती है।

 

सैमसंग का यह इवेंट मोबाइल और ऑडियो प्रेमियों के लिए इस साल का सबसे बड़ा टेक आकर्षण माना जा रहा है।

 

Leave a Reply