
देहरादून, 29 जनवरी: देहरादून जिले के विकासनगर क्षेत्र में दो कश्मीरी भाइयों के साथ कथित मारपीट के मामले में पुलिस ने गुरुवार को एक दुकानदार को गिरफ्तार किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के अनुसार, कश्मीर के रहने वाले 17 वर्षीय ताबिश और 20 वर्षीय दानिश नामक भाइयों का बुधवार शाम एक दुकान से सामान खरीदने को लेकर दुकानदार संजय यादव से विवाद हो गया। इसी दौरान यादव ने दोनों युवकों के साथ गाली–गलौच और मारपीट की। घटना में ताबिश को सिर पर चोट भी आई, हालांकि दोनों युवक अब ठीक हैं।
एसएसपी ने बताया कि दोनों भाई छुट्टियों में कश्मीर से अपने पिता के पास आए थे और विकासनगर के पास हिमाचल प्रदेश के पौंटा साहिब में किराए पर रहकर आस-पास के क्षेत्रों में शॉल और अन्य सामान बेचते हैं।
पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण, साक्ष्य और पीड़ित की मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर नामजद आरोपी संजय यादव को गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली विकासनगर में यादव के विरुद्ध मुकदमा भी दर्ज किया गया है।
इस घटना के सिलसिले में जम्मू–कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बात की। उन्होंने कश्मीरी शॉल विक्रेता पर कथित हमले का मुद्दा उठाया और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।