
गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश में मतदाता सूची सुधार (SIR) प्रक्रिया अपने अंतिम चरण में प्रवेश कर चुकी है। दावा-आपत्ति (Claims & Objections) के लिए मतदाताओं को बुलाया जा रहा है, इसके बाद ही वोटर लिस्ट का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।
मुरादनगर विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं के लिए अपर जिलाधिकारी एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ भट्ट ने जरूरी जानकारी साझा की है। विभाग द्वारा नोटिस प्राप्त मतदाता अब अपनी सुनवाई अपने नजदीकी केंद्र पर करवा सकेंगे। प्रशासन का उद्देश्य है कि लोग अपने घर से दूर न जाएँ और अपनी बात आसानी से रख सकें।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार:
- बूथ संख्या 190 से 197: 30 जनवरी को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक सर छोटूराम किसान इंटर कॉलेज, दुहाई में सुनवाई।
- बूथ संख्या 198 से 207: 31 जनवरी को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक जीबी पब्लिक स्कूल, मोरटा में सुनवाई।
- बूथ संख्या 208 से 216: 2 फरवरी को दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक जीबी पब्लिक स्कूल, मोरटा में सुनवाई।
अपर जिलाधिकारी सौरभ भट्ट ने मुरादनगर के सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे समय पर उपस्थित होकर अपना पक्ष रखें, ताकि वोटर लिस्ट सही और पारदर्शी रूप से तैयार की जा सके।