Thursday, January 29

वैशाली में व्यापारी को जान से मारने की धमकी, घर पर फेंका गया कफन और खत

वैशाली, 29 जनवरी 2026: बिहार के वैशाली जिले के महुआ थाना क्षेत्र में अपराधियों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं। पुरानी बाजार इलाके के जनरल स्टोर संचालक रतन चौधरी को उनके घर पर एक प्लास्टिक के पैकेट में लिपटा ‘कफन’ और हाथ से लिखी धमकी भरी चिट्ठी मिली है।

This slideshow requires JavaScript.

चिट्ठी में स्पष्ट लिखा गया है कि चाहे वह कहीं भी छिप जाए, उसे मार दिया जाएगा। इस घटना के बाद रतन चौधरी का परिवार डर और दहशत में है। पीड़ित परिवार ने तुरंत डायल-112 पुलिस टीम को सूचना दी, लेकिन उन्हें बताया गया कि जब पत्र फेंकने वाला अज्ञात है, तो तत्काल कोई कार्रवाई नहीं की जा सकती। इसके बाद परिवार को महुआ थाना जाकर शिकायत दर्ज कराने की सलाह दी गई।

पुलिस में मामला दर्ज, जांच जारी
महुआ थाना पुलिस ने रतन चौधरी की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष राजेश रंजन ने बताया कि प्लास्टिक के पैकेट के साथ एक अन्य पैकेट में पीले रंग का कफन भी था। चिट्ठी पूरी तरह से हाथ से लिखी हुई थी, जिसमें न कोई तारीख थी और न किसी का नाम लिखा हुआ।

थानाध्यक्ष ने कहा कि यह पहली घटना नहीं है। इसी साल 1 जनवरी को भी उनके घर पर इसी तरह का धमकी भरा खत मिला था। पुलिस ने उस समय घर में सीसीटीवी कैमरा लगाने की सलाह दी थी।

परिवार में दहशत, पड़ताल जारी
रतन चौधरी पुरानी बाजार में अपना जनरल स्टोर चलाते हैं। धमकी भरे खत और कफन मिलने के बाद परिवार में तनाव का माहौल है। पुलिस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है और जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए जाएंगे।

 

Leave a Reply