
नई दिल्ली: टीम इंडिया के टेस्ट से लेकर वनडे तक की हालिया हारों के कारण हेड कोच गौतम गंभीर लगातार आलोचना का शिकार बने हुए हैं। उनकी जगह हटा दिए जाने की अफवाहें भी उड़ रही हैं। अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
BCCI ने गंभीर हटाने की खबरों को खारिज किया
BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने कहा कि भारत एक ऐसा देश है, जहां 140 करोड़ लोग क्रिकेट एक्सपर्ट हैं। हर किसी की अपनी राय है और बोर्ड किसी को चुप नहीं करा सकता। सैकिया ने स्पोर्ट्सस्टार को दिए इंटरव्यू में कहा, “बहुत सारी अफवाहें उड़ रही हैं, सोशल मीडिया इनसे भरा हुआ है। पूर्व और मौजूदा क्रिकेटर भी अपनी राय बता रहे हैं। यह लोकतंत्र है और हर कोई अपने विचार व्यक्त कर सकता है।”
निर्णय लेने का अधिकार क्रिकेट कमेटी और सलेक्टर्स के पास
सैकिया ने आगे कहा कि असली फैसले बोर्ड की क्रिकेट कमेटी और सलेक्टर्स करते हैं। “हमारे पास पूर्व क्रिकेटरों की एक कमेटी है, जो फैसले लेने के लिए पूरी तरह योग्य हैं। टीम चयन के लिए भी हमारे पास 5 सलेक्टर्स हैं, जो हर निर्णय लेते हैं। जबकि हर निर्णय पर अलग राय हो सकती है, आखिरी फैसला हमेशा कमेटी और सलेक्टर्स का होता है।”
टी20 वर्ल्ड कप 2026 से गंभीर की अग्निपरीक्षा
पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी ने बीसीसीआई से गंभीर को हटाने की मांग की थी। उन्होंने कहा था कि यदि टीम टी20 वर्ल्ड कप 2026 में खिताब नहीं जीत पाती, तो गंभीर के भविष्य पर बड़ा और कठिन फैसला लेना चाहिए। BCCI सचिव ने स्पष्ट किया कि गंभीर का कॉन्ट्रैक्ट अभी बरकरार रहेगा, लेकिन अगर टी20 वर्ल्ड कप में परिणाम नहीं आए, तो बोर्ड उनके हटाने का विकल्प रखता है।