Wednesday, January 28

T20 World Cup 2026: वेस्टइंडीज ने एविन लुईस को टीम में नहीं लिया, स्टार बल्लेबाज ने संन्यास का संकेत दिया

 

This slideshow requires JavaScript.

 

नई दिल्ली, 27 जनवरी 2026: वेस्टइंडीज के विस्फोटक ओपनिंग बल्लेबाज एविन लुईस को टी20 विश्व कप 2026 की टीम में जगह नहीं मिली है। 7 फरवरी से भारत और श्रीलंका की मेजबानी में शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट के लिए वेस्टइंडीज ने सोमवार को अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया। इसमें तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ भी चोट के कारण बाहर हो गए, जबकि लुईस को टीम से ड्रॉप किया गया।

 

इंस्टाग्राम पर लुईस का संन्यास हिंट

टी20 विश्व कप टीम में न चुने जाने से निराश लुईस ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का संकेत दिया। उन्होंने लिखा, “मैं उन सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में मेरे 10 सालों में मेरा साथ दिया, लेकिन मुझे लगता है कि अब मेरे जाने का समय आ गया है… बने रहें।”

 

पिछले प्रदर्शन:

आयरलैंड के खिलाफ जून में अपने आखिरी इंटरनेशनल मैच में 91 रन बनाने के बावजूद उन्हें टीम से बाहर किया गया। हाल ही में अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में उनकी वापसी हुई, लेकिन दो पारियों में केवल 17 रन ही बना पाए। इससे टीम चयनकर्ताओं को संतुष्टि नहीं मिली। अबु धाबी टी10 लीग में भी उन्होंने अंतिम 5 पारियों में कुल 27 रन बनाए थे।

 

एविन लुईस का इंटरनेशनल करियर:

 

31 साल के लुईस ने वेस्टइंडीज के लिए 67 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें 29 की औसत और 152 की स्ट्राइक रेट से 1799 रन बनाए। उन्होंने 2 शतक और 13 फिफ्टी लगाई हैं।

वनडे करियर में 70 मैचों में 37 की औसत और 86 की स्ट्राइक रेट से 2279 रन बनाए, जिसमें 5 शतक और 12 अर्धशतक शामिल हैं।

भारत के खिलाफ उन्होंने अपने दोनों टी20 इंटरनेशनल शतक ठोके।

 

एविन लुईस के बाहर होने के बाद वेस्टइंडीज के ओपनिंग विभाग में बदलाव देखने को मिलेगा। स्टार बल्लेबाज का यह फैसला उनके फैंस के लिए दुखद लेकिन क्रिकेट करियर का अहम मोड़ साबित होगा।

Leave a Reply