Wednesday, January 28

T20 World Cup 2026: बांग्लादेशी मीडिया को नो एंट्री, ICC बोली – “आपकी सरकार कह रही भारत असुरक्षित है”

 

This slideshow requires JavaScript.

 

नई दिल्ली, 27 जनवरी 2026: टी20 विश्व कप 2026 में बांग्लादेशी टीम को भारत में खेलने से रोकने के बाद अब वहां के पत्रकारों के लिए भी मुश्किलें बढ़ गई हैं। बांग्लादेश के करीब 130 से 150 पत्रकारों के एक्रिडिएशन आवेदन इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने खारिज कर दिए हैं।

 

ICC का तंज

आईसीसी ने इस कदम के लिए सीधे तौर पर बयान नहीं दिया, लेकिन अधिकारियों ने बताया कि बांग्लादेश सरकार ने भारत को यात्रा के लिए असुरक्षित बताया है। इसी कारण बांग्लादेशी पत्रकारों के वीजा और एक्रिडिएशन आवेदन खारिज कर दिए गए।

 

बांग्लादेशी मीडिया की प्रतिक्रिया

बांग्लादेश के प्रमुख समाचार पत्र द डेली स्टार के अनुसार, कई पत्रकारों को पहले मंजूरी की सूचना मिली थी, लेकिन बाद में इसे वापस ले लिया गया। पत्रकार फरीद ने बताया, “20 जनवरी को मुझे आवेदन मंजूर होने की ईमेल मिली थी, जिसमें वीजा सपोर्ट लेटर भी अटेच्ड था। लेकिन अब मुझे खारिज होने की सूचना दी गई है।”

 

ICC अधिकारी का बयान

एनडीटीवी के हवाले से एक ICC अधिकारी ने कहा कि यह फैसला बांग्लादेश सरकार के बयान के कारण लिया गया, जिसमें मौजूदा राजनीतिक संकट के बीच भारत को ‘असुरक्षित’ बताया गया।

 

बांग्लादेशी मीडिया ने आलोचना की

बांग्लादेश के मीडिया आउटलेट आजकेर पत्रिका के स्पोर्ट्स एडिटर राणा अब्बास ने कहा कि इस तरह की घटना पहले कभी नहीं हुई और यह बेहद दुखद है। बांग्लादेशी पत्रकार 1999 से ICC इवेंट्स को कवर कर रहे हैं, जिसमें भारत-पाकिस्तान जैसे हाई-प्रोफाइल मैच भी शामिल थे। ICC के इतिहास में भी ऐसा कोई उदाहरण नहीं मिलता।

 

यह विवाद टी20 विश्व कप 2026 से पहले बांग्लादेश और ICC के बीच नए राजनीतिक और प्रशासनिक टकराव की झलक दिखा रहा है।

 

Leave a Reply