
ऋषिकेश (रजनीश कुमार): उत्तराखंड के ऋषिकेश में गंगा नदी में नहाते समय एक युवक की जान राफ्टिंग गाइडों की तत्परता और सूझबूझ से बच गई। युवक अचानक तेज लहरों की चपेट में आकर बेहोश हो गया था, लेकिन मौके पर मौजूद राफ्टिंग गाइडों ने तुरंत उसे बचाया और सीपीआर देकर अस्पताल तक पहुँचाया।
घटना यूसुफ बीच पर हुई, जो थाना मुनि की रेती के शिवपुरी पुलिस चौकी क्षेत्र में स्थित ईको टूरिज्म जोन का हिस्सा है। जानकारी के अनुसार, युवक अविनाश अपने दोस्तों के साथ शिवपुरी घूमने आया था। जैसे ही सभी गंगा में नहाने की तैयारी कर रहे थे, अविनाश का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया।
राफ्टिंग गाइडों ने दौड़कर किया रेस्क्यू
अविनाश के गंगा में गिरते ही उसके दोस्तों ने चीख-पुकार शुरू कर दी। इस दौरान गाइड ट्रेनर विपिन शर्मा ने आवाज सुनते ही तुरंत मौके पर पहुँचकर बिना समय गंवाए रस्सी फेंकी और अन्य गाइडों के साथ मिलकर रेस्क्यू अभियान शुरू किया।
सीपीआर देकर बचाई जान
काफी प्रयास के बाद अविनाश को गंगा से बाहर निकाला गया। बेहोश युवक को गाइडों ने तुरंत सीपीआर देकर होश में लाया। इसके बाद उसे एंबुलेंस के माध्यम से नजदीकी अस्पताल भेजा गया।
कई कैमरे में कैद हुआ रेस्क्यू
पूरे रेस्क्यू का वीडियो एक राफ्टिंग गाइड द्वारा लगाए गए कैमरे में रिकॉर्ड हुआ। वीडियो में दिखा कि कैसे गाइडों ने अपनी जान की परवाह किए बिना युवक को बचाया।
युवक और दोस्तों ने जताया आभार
अस्पताल में उपचार के बाद अविनाश की हालत स्थिर बताई गई। अविनाश और उसके दोस्तों ने राफ्टिंग गाइडों का धन्यवाद करते हुए कहा कि अगर समय पर मदद नहीं मिलती तो बड़ा हादसा हो सकता था।