Wednesday, January 28

टी20 विश्व कप 2026: अफगानिस्तान में जन्मे जैनुल्लाह एहसान को स्कॉटलैंड की टीम में मिली जगह

 

This slideshow requires JavaScript.

स्कॉटलैंड की टी20 विश्व कप 2026 टीम में जैनुल्लाह एहसान को शामिल किया गया है। 19 साल के इस खिलाड़ी का जन्म अफगानिस्तान में हुआ था और वह रिफ्यूजी बनकर यूके पहुंचे थे। बांग्लादेश की टीम टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद स्कॉटलैंड को उनकी जगह मिली है।

 

रिफ्यूजी से इंटरनेशनल क्रिकेट तक का सफर

जैनुल्लाह एहसान अकेले ही यूके आए और 2022 में उन्हें वहां शरणार्थी का दर्जा मिला। ग्लासगो आने से पहले उन्होंने सिर्फ टेपबॉल क्रिकेट खेला था। यूके में उन्होंने जीएचके क्रिकेट क्लब से अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की। पिछले साल वह स्कॉटलैंड की टीम के लिए खेलने के पात्र हो गए और अंडर-19 क्रिकेट में भी स्कॉटलैंड का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। टी20 विश्व कप 2026 में उन्हें इंटरनेशनल डेब्यू का मौका मिल सकता है।

 

खेल की खासियत

जैनुल्लाह मुख्य रूप से तेज गेंदबाज हैं, साथ ही वह बल्लेबाजी में भी योगदान दे सकते हैं। इसी वजह से उन्हें टी20 विश्व कप टीम में शामिल किया गया।

 

हेड ऑफ परफॉर्मेंस ने दी शुभकामनाएं

स्कॉटलैंड के हेड ऑफ परफॉर्मेंस स्टीव स्नेल ने कहा, “जैनुल्लाह के लिए यह बहुत बड़ा मौका है। उन्होंने यूथ लेवल और ‘ए’ टीम में शानदार स्किल्स और अच्छी स्पीड से गेंदबाजी की है। हम उनके इंटरनेशनल डेब्यू पर परफॉर्मेंस देखने के लिए उत्साहित हैं।”

 

टी20 विश्व कप में स्कॉटलैंड का पहला मुकाबला

स्कॉटलैंड का पहला मुकाबला 7 फरवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में वेस्टइंडीज के खिलाफ होगा। इसके बाद टीम को इटली, इंग्लैंड और नेपाल का सामना करना है। पहले तीन मैच ईडन गार्डन्स और आखिरी मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।

 

 

Leave a Reply