Thursday, January 22

कैबिनेट मंत्री की वकील बेटी शादी के बाद भी बनी सुहागन वाली खूबसूरत दुल्हन

 

This slideshow requires JavaScript.

 

कैबिनेट मंत्री राकेश सचान की बेटी की शादी इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है। कानपुर में धूमधाम से हुई इस शादी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित कई वीवीआईपी नेता दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद देने पहुंचे। लेकिन जितना ध्यान नेताओं की मौजूदगी ने खींचा, उतना ही आकर्षण रही दुल्हन राशि सचान का।

 

शादी के बाद पहली बार राशि ने अपने सुहागन रूप में सबका दिल जीत लिया। उन्होंने मांग में सिंदूर और गले में मंगलसूत्र के साथ अपनी सादगी और परंपरागत संस्कारों को बनाए रखा। वकील और उद्यमी राशी ने अपने हैंडमेड ब्रांड ‘छुपे रुस्तम’ के पेस्टल लहंगे में भी आधुनिकता और पारंपरिकता का खूबसूरत मेल दिखाया।

 

लुक और स्टाइल

राशि ने फुल स्लीव्स अनारकली पहना, जिसमें कोहैवी एम्ब्रॉयडरी और सुनहरे धागों के फ्लोरल पैटर्न ने लुक को खास बनाया। स्कर्ट का हिस्सा सरल रखा गया था, जबकि दुपट्टा कंट्रास्ट रंग (ग्रीन) का ओढ़ा गया, जिसे उन्होंने एक शोल्डर पर ओपन और दूसरे हाथ की कलाई से बांधकर स्टाइल किया।

 

जूलरी और मेकअप

राशि ने गोल्ड जूलरी के साथ चोकर और लॉन्ग हार पहनकर लुक पूरा किया। डायमंड मंगलसूत्र, सोने के झुमके और कंगन के साथ उनकी छोटी बिंदी और मांग में सिंदूर ने उनके चेहरे पर नूर ला दिया। वहीं, दूल्हा राजा शिवेंद्र सचान भी ग्रे सूट और वाइट शर्ट में बेहद डैशिंग दिखे।

 

प्री-वे़डिंग लुक

प्री-वे़डिंग फंक्शन में राशि गोल्डन लहंगे में नजर आईं। बॉल गाउन स्टाइल की स्कर्ट और वेस्ट पर गोल्डन एम्बिलिशमेंट ने उनके लुक को रॉयल टच दिया। क्रेप स्टाइल ब्लाउज और केप स्टाइल स्लीव्स ने मॉडर्न टच के साथ उनके रीगल लुक को और निखारा।

 

कुल मिलाकर, शादी के बाद भी राशि ने परंपरागतता और आधुनिकता का संतुलन बनाए रखते हुए सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। उनका ये लुक सोशल मीडिया पर भी खूब पसंद किया जा रहा है।

 

 

Leave a Reply