
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2026 का 19वां सीजन 26 मार्च से 31 मई तक चलने की संभावना जताई गई है। हालांकि, अब तक बीसीसीआई ने ऑफिशियल शेड्यूल जारी नहीं किया है। देश के कई राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव इस साल आईपीएल आयोजन में बड़ी बाधा बन सकते हैं। बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने इसकी पुष्टि की है।
उन्होंने बताया कि राज्य चुनावों की तारीखों की घोषणा होने के बाद ही मैचों का शेड्यूल फाइनल किया जा सकेगा। इससे यह संभावना भी बनी हुई है कि लीग अपने तय समय से आगे-पीछे हो सकती है।
5 अहम पॉइंट्स में ताजा अपडेट:
- आईपीएल मुकाबले 26 मार्च से शुरू होने वाले हैं
बीसीसीआई ने दिसंबर में संभावित तारीखों की घोषणा की थी। आईपीएल 26 मार्च से 31 मई तक चलने की संभावना है, जिसमें कुल 84 मैचों का आयोजन होगा। ओपनिंग मैच पिछली चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और रनर-अप पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा। - चुनावों के कारण शेड्यूल तय नहीं हो पा रहा
राजीव शुक्ला ने बताया कि कई प्रमुख मैच सेंटरों पर मतदान और मैचों की तारीखों का टकराव रोकने के लिए चुनावी तारीखों का इंतजार किया जा रहा है। एक बार ये तारीखें घोषित हो जाएंगी, तो शेड्यूल तैयार किया जाएगा। - किन राज्यों में चुनाव बन रहे हैं बाधा
बीसीसीआई की नजरें असम, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल पर टिकी हैं। गुवाहाटी का बरसापारा स्टेडियम, चेन्नई का एमए चिदंबरम स्टेडियम और कोलकाता का ईडन गार्डंस इन चुनावों के कारण प्रभावित हो सकते हैं। - RCB और RR से पूछा जा रहा होम वेन्यू
बीसीसीआई ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स से उनके होम वेन्यू की पुष्टि करने के लिए कहा है। टीमों के फैसले और चुनावी तारीखों की घोषणा के बाद ही शेड्यूल फाइनल किया जाएगा। - चिन्नास्वामी और जयपुर स्टेडियम पर अपडेट
बीते साल आरसीबी की ट्रॉफी जीत के जश्न में हुए हादसे के कारण चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खेलों पर रोक लगी थी। अब राज्य सरकार ने स्टेडियम में आईपीएल मैचों की अनुमति दी है, जिसमें 4.5 करोड़ रुपये का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिस्टम लगाया जाएगा। वहीं जयपुर का सवाई मानसिंह स्टेडियम प्रशासनिक कारणों से फंसा हुआ है। राजस्थान रॉयल्स गुवाहाटी को होम बेस बनाने की तैयारी कर रहे हैं, लेकिन चुनावों के कारण यह भी तय नहीं हो पाया है।
बीसीसीआई की योजना है कि चुनावी तारीखों की घोषणा होते ही आईपीएल का शेड्यूल बिना किसी टकराव के जारी किया जाएगा।