
नई दिल्ली। सोशल मीडिया की दुनिया में ‘कच्चा बादाम गर्ल’ के नाम से मशहूर अंजलि अरोड़ा एक बार फिर सुर्खियों में हैं। अपने अनोखे अंदाज और ट्रेंडिंग वीडियो के दम पर पहचान बनाने वाली अंजलि ने इस बार महज 3 सेकंड में अपना लुक बदलकर ऐसा कहर बरपाया कि लाखों लोग उनकी अदाओं के दीवाने हो गए।
इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे इस वीडियो में अंजलि शुरुआत में बेहद साधारण और कैजुअल अंदाज में नजर आती हैं। पजामा और सिंपल टी-शर्ट में दिख रहीं अंजलि जैसे ही 3 सेकंड का ट्रांजिशन पूरा करती हैं, उनका ग्लैमरस अवतार सामने आ जाता है। छोटी-सी ड्रेस में उनकी दिलकश अदाओं ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया।
3 सेकंड के ट्रांजिशन ने बटोरी सुर्खियां
अंजलि अरोड़ा ट्रांजिशन वीडियो के लिए पहले से ही जानी जाती हैं, लेकिन इस बार उनका अंदाज कुछ ज्यादा ही असरदार साबित हुआ। खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 11.9 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। इसके साथ ही लाइक्स और कमेंट्स की भी झड़ी लगी हुई है।
कम कीमत की ड्रेस में भी छा गईं अंजलि
वीडियो में अंजलि ने ब्राउन कलर की फिट एंड फ्लेयर ड्रेस पहनी है, जो देखने में बेहद स्टाइलिश और आकर्षक लग रही है। खास बात यह है कि उनकी यह ड्रेस किसी महंगे ब्रांड की नहीं है। फैशन वेबसाइट के मुताबिक, इस ड्रेस की कीमत करीब 900 रुपये बताई जा रही है। अंजलि ने साबित कर दिया कि स्टाइल दिखाने के लिए महंगे कपड़े जरूरी नहीं होते।
गहरे गले और हॉल्टर नेकलाइन ने बढ़ाया ग्लैमर
अंजलि की ड्रेस में हॉल्टर नेकलाइन और गहरे गले का डिजाइन उनके लुक को और ज्यादा ग्लैमरस बना रहा है। टॉप पोर्शन पर दिया गया टाई-अप डिजाइन ड्रेस को परफेक्ट फिट दे रहा है, वहीं शॉर्ट लेंथ और अनइवन हेमलाइन वाली स्कर्ट उनके डांस मूव्स के साथ और भी आकर्षक नजर आ रही है।
एक नहीं, दो लुक में लूटा दिल
इस वीडियो में अंजलि ने सिर्फ एक ही नहीं, बल्कि दूसरा लुक भी दिखाया है। ब्लैक कलर के शॉर्ट टॉप और हाई-वेस्ट ट्राउजर में उनका अंदाज भी फैंस को खूब पसंद आया। ऊपर से वाइट कलर का ऊनी कार्डिगन उनके लुक को कंप्लीट करता दिखा। ब्लैक और वाइट का यह कॉम्बिनेशन सोशल मीडिया यूजर्स को खासा भा रहा है।
यूजर्स के मजेदार रिएक्शन
वीडियो पर लोगों के कमेंट्स भी खूब चर्चा में हैं। किसी ने मजाक में लिखा, “कच्चा बादाम”, तो किसी ने लिखा, “आंटी पुलिस बुला लेंगी”। वहीं कई यूजर्स ने अंजलि को ब्यूटीफुल और स्टनिंग बताया।
13 मिलियन फॉलोअर्स के साथ सोशल मीडिया क्वीन
अंजलि अरोड़ा के इंस्टाग्राम पर 13 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। यही वजह है कि उनका हर नया वीडियो देखते ही देखते वायरल हो जाता है। अपने स्टाइल, कॉन्फिडेंस और ट्रेंडिंग कंटेंट के दम पर अंजलि लगातार सोशल मीडिया पर राज करती नजर आ रही हैं।