Tuesday, January 20

श्वेता तिवारी बनी 25 साल के “बेटी जैसी” मम्मी! शॉर्ट्स और सूट में बिखेरा स्टाइल का जलवा

नई दिल्ली:
टीवी की मशहूर अभिनेत्री श्वेता तिवारी हमेशा से ही अपने ग्लैमरस अंदाज और सोशल मीडिया एक्टिविटी के लिए चर्चा में रहती हैं। हाल ही में उन्होंने अपने जवान बेटे वरुण कस्तुरिया को बर्थडे विश किया, और अपनी स्टाइलिश तस्वीरों के कारण सोशल मीडिया पर फिर लाइमलाइट में आ गईं।

This slideshow requires JavaScript.

ग्लैमरस सूट में नजर आई श्वेता
45 साल की श्वेता के दो बच्चे हैं – पलक तिवारी और रेयांश। बर्थडे विश के मौके पर उन्होंने मिरर वर्क से सजा येलो सूट पहना, जिसमें राउंड नेक और थर्ड क्वार्टर स्लीव्स के साथ फ्लोरल डिटेल्स दिखाई दीं। प्लाजो पैंट्स के साथ उनका यह लुक स्टाइलिश और आकर्षक लग रहा था। वहीं वरुण सफेद शर्ट और ग्रे जींस में कूल अंदाज में दिखाई दिए।

शॉर्ट्स में ग्लैमर का तड़का
श्वेता ने वाइट और ब्लैक प्रिंटेड टॉप के साथ रिप्ड शॉर्ट्स पहनकर ग्लैमर का नया अंदाज पेश किया। ब्लैक वेस्ट और काले चश्मे से उनके लुक में चार चांद लग गए। वरुण ने ब्लू प्रिंटेड शर्ट और वाइट ट्राउजर पहनकर उनके साथ पोज किया।

बॉडी हगिंग ड्रेस में पार्टी लुक
श्वेता ने मार्बल प्रिंट बॉडी हगिंग ड्रेस में ग्रीन, लाइम येलो और व्हाइट के शेड्स में परफेक्ट पार्टी लुक पेश किया। डीप नेकलाइन, फुल स्लीव्स और मिडरिफ कटआउट डिटेलिंग ने उनके ग्लैमरस अंदाज को और निखारा।

सादे कपड़ों में नेचुरल ब्यूटी
घर पर श्वेता ने ब्लू प्रिंटेड टी-शर्ट और ऑलिव ग्रीन-ब्राउन ट्राउजर में अपना नो मेकअप लुक फ्लॉन्ट किया। वरुण भी सादे अंदाज में दिखे, जिससे दोनों की बॉन्डिंग ने सभी का दिल जीत लिया।

लोगों ने दी प्रतिक्रिया
सोशल मीडिया पर श्वेता ने वरुण को अपना “बेटा” बताया, लेकिन कई लोग इसे मानने को तैयार नहीं हैं। कमेंट्स में उन्हें “संतूर मम्मी”, “बड़ी बहन जैसी” और “बेटी जैसी मम्मी” कहकर तारीफ दी गई।

श्वेता का हर लुक – चाहे ग्लैमरस हो या सादा – हमेशा चर्चा का विषय बनता है, और उनके स्वैग ने इस बार भी सबका ध्यान खींचा।

 

Leave a Reply