
गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। मोदीनगर के संजयपुरी इलाके में सोमवार रात खाने को लेकर हुए मामूली विवाद ने इतना भयावह रूप ले लिया कि गुस्साई पत्नी ने रसोई से चाकू लाकर अपने ही पति की जीभ काट डाली। गंभीर रूप से घायल युवक को मेरठ के सुभारती अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। डॉक्टरों को आशंका है कि वह दोबारा बोल पाएगा या नहीं, यह ऑपरेशन के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।
रात 11 बजे शुरू हुआ झगड़ा, 1 बजे पहुंचा खूनखराबे तक
जानकारी के अनुसार, 26 वर्षीय विपिन मोदीनगर की एक फैक्ट्री में काम करता है और अपनी मां गीता व पत्नी ईशा के साथ रहता है। विपिन और ईशा की शादी पिछले साल मार्च में हुई थी। सोमवार रात करीब 11 बजे खाने को लेकर पति-पत्नी के बीच कहासुनी शुरू हुई, जो धीरे-धीरे झगड़े में बदल गई।
विपिन की मां गीता ने बताया कि उन्होंने इसे पति-पत्नी का आपसी मामला समझकर हस्तक्षेप नहीं किया और अपने कमरे में चली गईं। लेकिन रात करीब 1 बजे विवाद इतना बढ़ गया कि ईशा गुस्से में रसोई से चाकू लेकर आई और विपिन की जीभ पर जोरदार वार कर दिया। वार इतना खतरनाक था कि जीभ कटकर अलग हो गई। आरोप है कि ईशा ने कटी हुई जीभ बिस्तर पर फेंक दी।
खून से लथपथ हालत में मां के पास पहुंचा युवक
घटना के बाद खून से लथपथ विपिन किसी तरह अपनी मां के पास पहुंचा। बेटे की हालत देखकर गीता की चीख निकल गई। आनन-फानन में उसे मोदीनगर के जीवन अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए मेरठ के सुभारती अस्पताल रेफर कर दिया।
डॉक्टरों का कहना है कि सर्जरी के बाद ही यह तय हो पाएगा कि विपिन भविष्य में सामान्य रूप से बोल सकेगा या नहीं।
गुस्साए लोगों ने की आरोपी पत्नी की पिटाई, वीडियो वायरल
मंगलवार सुबह जैसे ही इस खौफनाक वारदात की खबर इलाके में फैली, मोहल्ले में भारी भीड़ जुट गई। गुस्साए लोगों ने कमरे में बंद ईशा को बाहर निकालकर उसकी जमकर पिटाई कर दी। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में किया। मोदीनगर थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित परिवार की तहरीर के आधार पर आरोपी महिला के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मामले की जांच जारी है।
यह घटना घरेलू विवादों में बढ़ती हिंसा की भयावह तस्वीर पेश करती है, जिसने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया है।