Tuesday, January 20

बेटों की परवरिश को प्राथमिकता, धनुष कभी नहीं करेंगे दूसरी शादी मृणाल ठाकुर संग डेटिंग और वैलेंटाइन डे विवाह की खबरें पूरी तरह निराधार: रिपोर्ट

तमिल सिनेमा के सुपरस्टार धनुष और बॉलीवुड अभिनेत्री मृणाल ठाकुर को लेकर बीते दिनों सोशल मीडिया और कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में डेटिंग से लेकर शादी तक की अटकलें तेज़ हो गई थीं। यहां तक कहा गया कि दोनों 14 फरवरी 2026 को विवाह करने वाले हैं। हालांकि अब इन सभी दावों को सिरे से खारिज कर दिया गया है।

This slideshow requires JavaScript.

धनुष के करीबी सूत्रों के हवाले से सामने आई ताज़ा रिपोर्ट में साफ कहा गया है कि अभिनेता दोबारा शादी नहीं करेंगे। इसकी सबसे बड़ी वजह उनके दोनों बेटे—यात्रा राजा और लिंगा राजा—हैं। सूत्रों के मुताबिक, धनुष अपने बच्चों की परवरिश को जीवन की सर्वोच्च प्राथमिकता मानते हैं और ऐसा कोई भी फैसला नहीं लेना चाहते, जिससे उनके जीवन पर नकारात्मक असर पड़े।

नवंबर 2024 में धनुष और उनकी पत्नी ऐश्वर्या रजनीकांत ने आपसी सहमति से अलग होने की घोषणा की थी। इसके बाद से दोनों मिलकर अपने बच्चों की कोपैरेंटिंग कर रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार, धनुष चाहते हैं कि उनके बेटे एक स्थिर, सुरक्षित और प्यार भरे माहौल में बड़े हों, और इसी वजह से वह अपनी जिंदगी में किसी भी तरह का नया वैवाहिक रिश्ता नहीं जोड़ना चाहते।

मृणाल ठाकुर संग नज़दीकियों की अफवाहें तब तेज़ हुईं जब दोनों एक निजी कार्यक्रम और फिल्म तेरे इश्क़ में के प्रीमियर के दौरान साथ नज़र आए। उनकी गर्मजोशी भरी मुलाक़ातों को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की अटकलें लगाई जाने लगीं। हालांकि, धनुष और मृणाल के करीबी सूत्रों ने साफ किया है कि दोनों सिर्फ अच्छे दोस्त हैं और उनके बीच किसी तरह का रोमांटिक रिश्ता नहीं है।

उधर, मृणाल ठाकुर के करीबी सूत्रों ने भी शादी की खबरों को पूरी तरह झूठा बताया है। अभिनेत्री इस समय अपने करियर पर पूरी तरह फोकस कर रही हैं। आने वाले महीनों में उनकी कई फिल्में रिलीज़ होने वाली हैं, जिनमें हिंदी और तेलुगू प्रोजेक्ट शामिल हैं।

कुल मिलाकर, धनुष और मृणाल ठाकुर की शादी या डेटिंग को लेकर फैलाई जा रही खबरें महज़ अफवाह हैं। अभिनेता का स्पष्ट रुख है कि वह अपने बच्चों की जिंदगी पर असर डालने वाला कोई भी फैसला नहीं लेंगे और पूर्व पत्नी ऐश्वर्या के साथ मिलकर शांतिपूर्वक अपने बेटों की परवरिश करते रहेंगे।

 

Leave a Reply