Tuesday, January 20

ईरान दुनिया से कटेगा, आम जनता के लिए ‘ग्लोबल इंटरनेट’ बंद, चीन से मिलेगी तकनीकी मदद

तेहरान: ईरान जल्द ही ग्लोबल इंटरनेट से अलग होकर अपना नेशनल इंटरनेट बनाने की तैयारी कर रहा है। इसका मतलब है कि आम जनता बाकी दुनिया से पूरी तरह कट जाएगी और केवल सरकारी वेबसाइटों और ऐप्स तक ही पहुंच पा सकेगी। कुछ चुनिंदा लोगों को ही सरकारी मंजूरी मिलने पर फिल्टर किया हुआ ग्लोबल इंटरनेट इस्तेमाल करने की अनुमति दी जाएगी।

This slideshow requires JavaScript.

ऑनलाइन दुनिया में बड़ा बदलाव
‘फिल्टरवॉच’ नामक संगठन की रिपोर्ट के अनुसार, ईरान सरकार एक गुप्त योजना पर काम कर रही है। इस योजना के तहत ग्लोबल इंटरनेट केवल सरकारी सुविधा की तरह इस्तेमाल किया जाएगा। जिन लोगों को सरकार अप्रूवल देगी, वे ही ग्लोबल इंटरनेट का सीमित संस्करण उपयोग कर पाएंगे। आम लोग केवल नेशनल इंटरनेट का उपयोग करेंगे, जो पूरी दुनिया से कटे हुए कनेक्शन के साथ काम करेगा।

कब तक रहेगा इंटरनेट बंद
सरकारी प्रवक्ताओं के अनुसार, ग्लोबल इंटरनेट कम से कम 20 मार्च तक बंद रहेगा। इसके बाद भी इसे खोला गया तो फिलहाल सीमित होगा। वहीं, फ्री इंटरनेट हमेशा के लिए बंद करने की संभावना पर भी चर्चा हो रही है। पूर्व अमेरिकी विदेश विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यह कदम ईरान को आर्थिक और सांस्कृतिक रूप से नुकसान पहुंचा सकता है, लेकिन मौजूदा स्थिति में सरकार इस कदम से संतुष्ट है।

चीन की मदद से लागू होगा नेशनल इंटरनेट
रिपोर्ट में कहा गया है कि ईरान व्हाइटलिस्टिंग तकनीक को अपनाने की तैयारी कर रहा है। इस तकनीक के तहत केवल कुछ चुनिंदा लोग ही ग्लोबल इंटरनेट इस्तेमाल कर पाएंगे और बाकी सभी ब्लॉक रहेंगे। रिसर्चर्स का मानना है कि यह तकनीक चीन से निर्यात की गई हो सकती है। इसके अलावा हाई-कैपिसिटी मिडलबॉक्स डिवाइस का उपयोग कर वेबसाइट और वीपीएन को ब्लॉक किया जा सकेगा।

नेशनल इंटरनेट क्या होगा?
नेशनल इंटरनेट का मतलब है कि ईरान के अंदर ही सीमित कनेक्टिविटी होगी। इस नेटवर्क पर केवल सरकारी वेबसाइटें और ऐप्स चलेंगी, और आम लोग वैश्विक इंटरनेट से कटे रहेंगे।

ईरान के इस कदम से देश की ऑनलाइन दुनिया में बड़ा बदलाव आने वाला है और आम जनता की इंटरनेट आजादी काफी हद तक सीमित हो जाएगी।

 

Leave a Reply