Tuesday, January 20

टेक न्यूज़ 20 जनवरी 2026: भारत में 5G यूजर्स 40 करोड़ पार, एंथ्रोपिक ने इरिना घोष को बनाया इंडिया हेड

नई दिल्ली: 20 जनवरी की प्रमुख टेक न्यूज़ में भारत में 5G नेटवर्क की बढ़ती लोकप्रियता और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में महत्वपूर्ण नियुक्तियां शामिल हैं। भारत में 5G ग्राहकों की संख्या 40 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई है, जबकि एंथ्रोपिक ने माइक्रोसॉफ्ट इंडिया की पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर, इरिना घोष को अपना इंडिया हेड नियुक्त किया है। इसके अलावा iPhone 18 Pro की नई तकनीक और ईरान में इंटरनेट बंद जैसे अपडेट भी सामने आए हैं।

This slideshow requires JavaScript.

देश में 5G यूजर्स 40 करोड़ के पार
दिसंबर 2025 तक के आंकड़ों के अनुसार, भारत में 5G नेटवर्क तेजी से अपनाया जा रहा है। अकेले रिलायंस जियो के पास 25 करोड़ से अधिक 5G यूजर्स हैं। विश्व स्तर पर भारत अब सबसे तेजी से 5G नेटवर्क को अपनाने वाला देश बन गया है। 5G नेटवर्क की शुरुआत भारत में एयरटेल ने की थी, जबकि जियो ने इस क्षेत्र में तेज़ी से पकड़ बनाई। ट्राई की रिपोर्ट के अनुसार, बड़े शहरों में जियो सबसे भरोसेमंद 5G ऑपरेटर है।

मध्य प्रदेशछत्तीसगढ़ में 2,400 नए 5G टावर
एयरटेल ने पिछले एक साल में मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में 2,400 से अधिक नए 5G टावर लगाए हैं। यह कवरेज 87 जिलों में फैला है और इसका लाभ लगभग 3.6 करोड़ ग्राहकों को मिलेगा।

इरिना घोष को एंथ्रोपिक में बड़ी जिम्मेदारी
एंथ्रोपिक ने भारत में अपना पहला ऑफिस खोलने की तैयारी शुरू कर दी है। कंपनी ने माइक्रोसॉफ्ट इंडिया की पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर, इरिना घोष को इंडिया हेड नियुक्त किया है। इरिना ने 24 साल तक माइक्रोसॉफ्ट इंडिया में काम किया है। एंथ्रोपिक के AI चैटबॉट का नाम Claude है और भारत कंपनी का दूसरा सबसे बड़ा बाजार है। भारत में एंथ्रोपिक अपनी टीम भी बना रही है और कई पदों पर नौकरियां निकाली गई हैं।

iPhone 18 Pro में अंडरस्क्रीन Face ID
iPhone 18 Pro और Pro Max में अंडर-स्क्रीन फेस आईडी मिल सकती है। इसके चलते डायनामिक आईलैंड छोटा हो सकता है और फ्रंट कैमरा स्क्रीन पर अलग से दिखाई देगा। सेंसर और कैमरा स्क्रीन के नीचे छुप जाएंगे। हालांकि यह जानकारी अभी लीक पर आधारित है।

ईरान में इंटरनेट बंद
ईरान में रविवार को कुछ देर के लिए इंटरनेट शुरू हुआ, लेकिन जल्द ही बंद कर दिया गया। पिछले 13 दिनों से सरकारी विरोध प्रदर्शनों के चलते इंटरनेट शटडाउन है। रिपोर्ट्स के अनुसार, सरकार कुछ चुनिंदा लोगों को ही लिमिटेड इंटरनेट एक्सेस देगी और आम जनता सरकारी नेटवर्क का उपयोग करेगी।

चीन में iPhone का दबदबा
चीन में फ्लैगशिप स्मार्टफोन की बिक्री में iPhone 17 सीरीज सबसे आगे है। शाओमी 17 सीरीज और हुवावे मेट सीरीज इसके बाद हैं। वीवो की X300 सीरीज चौथे नंबर पर है। इसका मतलब है कि चीन में अमेरिकी कंपनी Apple की पकड़ मजबूत है, जबकि चीनी एंड्रॉयड कंपनियां पीछे हैं।

 

Leave a Reply