Tuesday, January 20

iPhone 18 Pro में Face ID स्क्रीन के नीचे, फ्रंट कैमरा भी बदल सकता है पोजीशन

नई दिल्ली: Apple के अगले iPhone, iPhone 18 Pro को लेकर लीक्स सामने आ रहे हैं, जिनमें बताया गया है कि इसमें Face ID टेक्नोलॉजी स्क्रीन के नीचे छिपाई जा सकती है। इसके साथ ही iPhone की फ्रंट डिस्प्ले पर अब डायनामिक आईलैंड की जगह पंचहोल कैमरा दिखाई दे सकता है।

This slideshow requires JavaScript.

Dynamic Island गायब हो सकता है
विश्वसनीय लीकर ShrimpApplePro के अनुसार, iPhone 18 Pro में डायनामिक आईलैंड गायब हो सकता है। Apple इसके लिए सैमसंग की फोल्डेबल डिस्प्ले टेक्नोलॉजी का उपयोग कर सकता है। इसका मतलब है कि Face ID स्क्रीन के अंदर छिपेगा और iPhone की सूरत पिछले मॉडल्स से अलग होगी।

अंडरस्क्रीन Face ID
दक्षिण कोरिया के प्रकाशन ETNews की रिपोर्ट के मुताबिक, iPhone 18 Pro में Face ID स्क्रीन के नीचे रहकर काम करेगी। इसके लिए Apple सैमसंग की under-screen infrared टेक्नोलॉजी को अपनाएगा। अगर यह सही है, तो iPhone की फ्रंट डिजाइन लंबे समय बाद बड़े बदलाव के साथ आएगी और देखने में यह एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स के करीब दिखाई दे सकती है।

फ्रंट कैमरा की पोजीशन बदल सकती है
लीक्स में कहा गया है कि Face ID अंडर डिस्प्ले होने के साथ ही फ्रंट कैमरा बाईं ओर खिसक सकता है। इससे iPhone भी दिखने में कुछ हद तक एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स की तरह लगेगा। हालांकि Apple अपनी पहचान बनाए रखने के लिए इसे बाईं ओर शिफ्ट कर सकता है।

डिस्प्ले टेक्नोलॉजी में बदलाव
रिपोर्ट्स के अनुसार, iPhone 18 Pro में LTPO+ डिस्प्ले टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हो सकता है। यह तकनीक iPhone 17 Pro की तुलना में कम पावर का उपयोग करेगी और बैटरी लाइफ में सुधार करेगी। LTPO+ डिस्प्ले रिफ्रेश रेट को स्मार्ट तरीके से मैनेज करती है, जिससे जब फोन स्टिल हो या गेमिंग/वीडियो चल रहा हो तो रिफ्रेश रेट अपने अनुसार एडजस्ट हो जाता है।

नोट: फिलहाल यह सभी जानकारी लीक्स और रिपोर्ट्स पर आधारित हैं। Apple की ओर से iPhone 18 Pro के लॉन्च तक इसे फाइनल नहीं माना जा सकता।

 

Leave a Reply