Monday, January 19

कुशीनगर में घरेलू विवाद ने ली दो जिंदगियां, पति-पत्नी की दर्दनाक मौत

कुशीनगर (मुकेश पटेल): उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के तरयासुजान थाना क्षेत्र के बढ़ई टोला गांव से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। घरेलू विवाद के चलते एक युवक ने पहले अपनी पत्नी की धारदार हथियार से बेरहमी से हत्या कर दी और फिर खुद भी फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली।

This slideshow requires JavaScript.

घटना की जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान अरुण शर्मा और मृतका उनकी पत्नी नेहा भारती के रूप में हुई है। दोनों ने नवंबर 2025 में प्रेम विवाह किया था। ग्रामीणों ने बताया कि शादी के कुछ महीनों बाद से ही पति-पत्नी के बीच छोटी-छोटी बातों पर विवाद होते रहते थे।

रविवार देर रात यह विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर अरुण शर्मा ने सब्जी काटने वाले धारदार हथियार से नेहा का गला काट दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद अरुण शर्मा ने भी कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

गांव में जब काफी देर तक घर से कोई हलचल नहीं हुई, तो परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। कमरे का फर्श खून से लथपथ था, और पास ही अरुण शर्मा का शव फंदे से लटकता मिला। चर्चा है कि दोनों की शादी परिवार की सहमति के बिना हुई थी, जिससे पहले से तनाव बना हुआ था।

सूचना मिलने पर तरयासुजान थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बाद में मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ वर्मा भी पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला घरेलू विवाद का प्रतीत हो रहा है, लेकिन सभी पहलुओं की गहन जांच की जा रही है।

 

Leave a Reply