Saturday, January 17

डेनमार्क ने ग्रीनलैंड के ऊपर उड़ाया F-35 फाइटर, फ्रांसीसी टैंकर एयरक्राफ्ट भी साथ

कोपेनहेगन: अमेरिका और डेनमार्क के बीच ग्रीनलैंड को लेकर बढ़ते तनाव के बीच डेनमार्क ने अपने सैन्य तैयारियों को तेज कर दिया है। शुक्रवार को डेनमार्क के दो F-35 फाइटर जेट्स ने फ्रांस के मल्टीरोल टैंकर एयरक्राफ्ट के साथ दक्षिण-पूर्वी ग्रीनलैंड के ऊपर ट्रेनिंग मिशन पूरा किया।

This slideshow requires JavaScript.

डेनिश सेना के अनुसार, इस मिशन का मकसद आर्कटिक की चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में हवाई रिफ्यूलिंग, लंबी दूरी की उड़ानों और सुरक्षा से जुड़े जॉइंट ऑपरेशंस का अभ्यास करना था। फाइटर विंग स्काइडस्ट्रप से उड़ान भरकर ग्रीनलैंड के पूर्वी तट पर कुलसुक इलाके तक गया। फ्रांसीसी टैंकर एयरक्राफ्ट दक्षिणी फ्रांस से रवाना हुआ और मिशन पूरा करने के बाद लौट आया। उड़ान के दौरान एयरक्राफ्ट उत्तरी अटलांटिक में फरो आइलैंड्स के ऊपर से भी गुजरे।

यह मिशन ऐसे समय में हुआ है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार ग्रीनलैंड पर अमेरिका के नियंत्रण की मांग कर रहे हैं। ट्रंप ने कहा है कि ग्रीनलैंड अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा और गोल्डन डोम डिफेंस सिस्टम के लिए अहम है। उन्होंने उन देशों पर टैरिफ लगाने की धमकी दी है जो अमेरिका के इस प्रस्ताव का समर्थन नहीं करेंगे।

डेनमार्क ने भी जवाबी तौर पर कहा है कि वह द्वीप की सुरक्षा के लिए बड़ी और स्थायी NATO मौजूदगी स्थापित करने की योजना पर तेजी से काम कर रहा है।

 

Leave a Reply