Saturday, January 17

इंदौर: स्कूल संचालक अबान शकील ड्रग्स तस्कर निकला, बच्चों के साथ करता था अमानवीय व्यवहार

 

This slideshow requires JavaScript.

 

इंदौर/भोपाल: इंदौर पुलिस ने अबान शकील को गिरफ्तार किया है। अबान शकील न केवल एक निजी स्कूल का संचालक था, बल्कि मंहगी गाड़ियों का इस्तेमाल कर ड्रग्स की तस्करी में भी लिप्त था। गिरफ्तार होने के बाद उसके कुख्यात अपराधों की पोल खुल गई।

 

जानकारी के अनुसार, अबान शकील ने स्कूल के 11वीं कक्षा के एक छात्र को बेरहमी से पीटा था। पीड़ित छात्र के अनुसार, अबान ने उसके पैरों पर जूते से मारकर चोटें पहुंचाईं, जिससे छात्र की दोनों पैरों की त्वचा गंभीर रूप से घायल हो गई। आरोपी संचालक छोटे-छोटे कारणों पर बच्चों को पीटता और उन्हें मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करता था।

 

इस घटना के बाद पीड़ित परिवार ने जिला शिक्षा अधिकारी से शिकायत की थी। जांच समिति गठित की गई थी, लेकिन दबाव और रसूख के चलते मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। चर्चा है कि परिजनों को डरा-धमकाकर राजीनामा भी कराया गया।

 

पुलिस के अनुसार, अबान अपनी महंगी थार जीप का इस्तेमाल भोपाल और इंदौर के पब और लाउंज में ड्रग्स की सप्लाई के लिए करता था। पूछताछ में अबान ने कबूला कि भोपाल के कुख्यात ड्रग पैडलर ‘बाबा’ से उसे एमडी ड्रग्स मिलती थी। उसकी गाड़ी से पुलिस ने 5.5 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद की।

 

पुलिस ने बताया कि अबान के लिए लड़कियां भी ड्रग पैडलर का काम करती थीं। इंदौर क्राइम ब्रांच और कनाडिया पुलिस ने उसे ड्रग डिलीवरी देने के समय रंगे हाथों गिरफ्तार किया। अब आरोपी के खिलाफ गंभीर कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply