Saturday, January 17

बॉक्स ऑफिस पर नई रिलीज़ ढेर, ‘हैप्पी पटेल’, ‘राहु केतु’ और ‘वन टू चा चा चा’ की कमजोर शुरुआत, ‘द राजा साब’ की कमाई लगातार फिसली

मुंबई।
शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ हुई तीनों नई फिल्में दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में नाकाम रहीं। वीर दास की हैप्पी पटेल’, पुलकित सम्राट–वरुण शर्मा स्टारर राहु केतु’ और आशुतोष राणा की वन टू चा चा चा’—तीनों ही फिल्मों की ओपनिंग बेहद सुस्त रही। वहीं, प्रभास की बहुप्रचारित फिल्म राजा साब’ का हाल भी आठवें दिन और खराब हो गया है।

This slideshow requires JavaScript.

नई रिलीज़ का फीका आग़ाज़

तीनों नई फिल्में लगभग एक जैसे एडवेंचर-कॉमेडी जॉनर की हैं, लेकिन पहले ही दिन दर्शकों का उत्साह नजर नहीं आया।
Sacnilk के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार—

  • हैप्पी पटेल’ ने पहले दिन सिर्फ 25 करोड़ रुपये का कारोबार किया।
  • राहु केतु’ की कमाई 00 करोड़ रुपये तक ही सीमित रही।
  • वन टू चा चा चा’ की स्थिति सबसे कमजोर रही और यह फिल्म पहले दिन 20 लाख रुपये से भी कम, महज 16 लाख रुपये ही कमा सकी।

‘हैप्पी पटेल’ से बेहतर ओपनिंग की उम्मीद की जा रही थी, क्योंकि इसमें डेली बेली’ का नॉस्टैल्जिया, इमरान खान की वापसी, आमिर खान का कैमियो और वीर दास की शहरी दर्शकों में लोकप्रियता जैसे फैक्टर मौजूद थे। बावजूद इसके, फिल्म दर्शकों को लुभाने में नाकाम रही।

राहु केतु’ को मिल सकती है वीकेंड राहत

विपुल विग के निर्देशन में बनी ‘राहु केतु’ में पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा की जोड़ी एक बार फिर साथ नजर आई है। फिल्म की कहानी की सराहना हो रही है, ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि वीकेंड पर इसकी कमाई में कुछ सुधार देखने को मिल सकता है।

वन टू चा चा चा’ को सबसे कम शोज

अभिषेक राज और रजनीश ठाकुर के निर्देशन में बनी ‘वन टू चा चा चा’ को सिनेमाघरों में सीमित शोज मिले, जिसका सीधा असर इसके कलेक्शन पर पड़ा। पहले दिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सबसे कमजोर साबित हुई।

छह हफ्ते बाद भी ‘धुरंधर’ का जलवा

नई फिल्मों की कमजोर शुरुआत के बीच रणवीर सिंह की धुरंधर’ ने एक बार फिर अपनी ताकत दिखाई है। रिलीज़ के 43वें दिन भी फिल्म ने 1.65 करोड़ रुपये की कमाई की।
280 करोड़ के बजट में बनी यह स्पाई-एक्शन फिल्म अब तक देश में 818.25 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन और दुनियाभर में 1275 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन कर चुकी है।

राजा साब’ की हालत लगातार बिगड़ी

प्रभास की राजा साब’ के लिए बॉक्स ऑफिस की राह और कठिन होती जा रही है। आलोचनाओं से घिरी इस फिल्म की कमाई दूसरे हफ्ते में तेजी से गिरी है।

  • आठवें दिन फिल्म ने सिर्फ 50 करोड़ रुपये कमाए, जबकि एक दिन पहले यह आंकड़ा 5.50 करोड़ रुपये था।
  • कुल भारतीय कलेक्शन अब 75 करोड़ रुपये तक पहुंचा है।

हिंदी वर्जन पूरी तरह फेल

तेलुगू में बनी ‘द राजा साब’ का हिंदी वर्जन दर्शकों को बिल्कुल प्रभावित नहीं कर पाया।

  • आठवें दिन हिंदी वर्जन की कमाई सिर्फ 33 लाख रुपये रही।
  • अब तक हिंदी में कुल नेट कलेक्शन महज 13 करोड़ रुपये है।
    सबसे ज्यादा कमाई तेलुगू वर्जन से हुई है, जो 109.74 करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है। फिल्म का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन फिलहाल 188.75 करोड़ रुपये पर अटका हुआ है।

निष्कर्ष

बॉक्स ऑफिस के ताजा हालात साफ संकेत दे रहे हैं कि दर्शक अब सिर्फ स्टार पावर के भरोसे सिनेमाघर नहीं पहुंच रहे। कंटेंट की कमजोरी नई फिल्मों पर भारी पड़ रही है, वहीं मजबूत कहानी और माउथ पब्लिसिटी के दम पर धुरंधर’ जैसी फिल्में लंबी रेस में आगे बनी हुई हैं।

 

Leave a Reply