
अगर आप ChatGPT का फ्री वर्जन इस्तेमाल करते हैं, तो आपके लिए बड़ी खबर है। OpenAI ने घोषणा की है कि आने वाले समय में ChatGPT के फ्री वर्जन में विज्ञापन दिखाए जाएंगे। यानी अब यूजर्स के सवालों के जवाबों के ठीक नीचे प्रोडक्ट या सर्विस से जुड़े विज्ञापन दिखेंगे।
विज्ञापन कैसे दिखेंगे?
OpenAI के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने बताया कि विज्ञापन आपके सवाल से संबंधित होंगे। उदाहरण के लिए, अगर आप फोन के बारे में पूछेंगे, तो फोन का विज्ञापन दिख सकता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि विज्ञापन ChatGPT के जवाबों को प्रभावित नहीं करेंगे और यूजर्स की बातचीत प्राइवेट ही रहेगी।
OpenAI ने विज्ञापन लाने का फैसला क्यों किया?
सैम ऑल्टमैन ने कहा कि लोग AI का इस्तेमाल तो करना चाहते हैं, लेकिन इसके लिए भुगतान करना नहीं चाहते। ऐसे में विज्ञापन दिखाना एक तरीका है जिससे कंपनी और यूजर्स दोनों लाभान्वित हों। उन्होंने यह भी बताया कि Google और Meta जैसी कंपनियां पहले से अपनी सर्विसेज में विज्ञापन दिखा रही हैं। उनका कहना है कि विज्ञापन OpenAI के मिशन के खिलाफ नहीं हैं और इससे AI को ज्यादा लोगों तक पहुंचाया जा सकेगा।
यूजर्स पर क्या असर पड़ेगा?
NBT के नजरिए से देखा जाए तो फ्री सर्विस का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स का डेटा ही असली “मूल्य” होता है। यानी मुफ्त में AI का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स अपने डेटा का हिस्सा OpenAI के साथ साझा कर रहे हैं। OpenAI पहले एक गैर-लाभकारी संस्था थी, जिसे बाद में पब्लिक बेनिफिट कॉर्पोरेशन में बदल दिया गया। अब कंपनी विज्ञापनों को भी अपने प्रोडक्ट में शामिल कर रही है।
लंबे समय में यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि OpenAI यूजर्स के डेटा का किस तरह इस्तेमाल करती है और यह उनकी प्राइवेसी पर किस हद तक असर डालता है।