Saturday, January 17

20 मिनट में सूखेंगे गीले जूते, सर्दी और कोहरे में नहीं होगी कोई टेंशन

नई दिल्ली। सर्दियों में धूप न निकलने के कारण जूते कई दिनों तक गीले रह जाते हैं और उनमें बदबू आने लगती है। ऐसे में स्कूल, ऑफिस या जिम जाने वाले लोगों के लिए परेशानी बढ़ जाती है। यूट्यूब चैनल ननद भाभी ने ऐसे दो आसान जुगाड़ बताए हैं, जिनसे आपके जूते महज 20 मिनट से लेकर एक रात में पूरी तरह सूख जाएंगे।

This slideshow requires JavaScript.

पानी निकालना सबसे पहला कदम
जूते धोने के बाद सबसे पहले उन्हें तिरछा करके रखें या हल्का दबाकर पानी निकाल दें। जितना कम पानी रहेगा, उतनी जल्दी जूते सूखेंगे।

पजामा और वॉशिंग मशीनवाली ट्रिक
इस ट्रिक में एक पुराने पजामे के प्रत्येक पैर में जूता डालकर गांठ बांध दें। फिर इसे वॉशिंग मशीन के ड्रायर में रखें और साथ में एक-दो पुराने कपड़े डालें। ड्रायर को 20 मिनट तक चलाने के बाद जूते पूरी तरह सूख चुके होंगे। यह तरीका जूतों को टकराने और मशीन को नुकसान पहुँचने से भी बचाता है।

अखबार वाला तरीका
अगर ड्रायर का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं तो अखबार का तरीका अपनाएं। पुराने अखबार को मरोड़कर गेंदें बनाएं और जूतों के अंदर अच्छी तरह भर दें। बाहर से भी जूतों को बड़े अखबार से लपेट दें और पंखे की हवा में रात भर छोड़ दें। सुबह जूतों से अखबार हटाने पर जूते पूरी तरह सूखे मिलेंगे।

सावधानी
जूते को तेज आंच या हीटर के पास सीधे न रखें, क्योंकि इससे उनका गोंद ढीला हो सकता है और आकार बिगड़ सकता है। ननद भाभी के ये दोनों तरीके न केवल जूतों को जल्दी सुखाते हैं, बल्कि उनकी उम्र भी बढ़ाते हैं।

 

Leave a Reply