
नई दिल्ली। सर्दियों के इस मौसम में पेरेंट्स अक्सर अपने नवजात बच्चों को ठंड से बचाने के लिए स्वेटर और जैकेट पहनाते हैं। लेकिन एक्सपर्ट्स ने चेतावनी दी है कि चेन या जिप वाले स्वेटर और जैकेट नवजात शिशुओं के लिए सुरक्षित नहीं हैं।
गायनेकोलॉजिस्ट डॉ. प्रिया मील के अनुसार, ऐसे स्वेटर-बूट वाले कपड़े बच्चे की नाजुक त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसमें बच्चे को खरोंच लगने, रैशेज या त्वचा की चोट का खतरा रहता है। इसके अलावा, चेन वाले स्वेटर में बीच से हवा लगने की संभावना अधिक रहती है, जिससे बच्चे को ठंड भी लग सकती है।
सबसे गंभीर बात यह है कि यदि चेन या जिप ऊपर तक चली जाए, तो बच्चे को सांस लेने में दिक्कत हो सकती है और गर्दन या ठुड्डी दबने का खतरा भी रहता है।
इसलिए न्यू पेरेंट्स को सलाह दी जाती है कि चेन या जिप वाले स्वेटर की जगह बटन वाले स्वेटर और जैकेट ही अपने नवजात बच्चों को पहनाएं। यह बच्चे की सुरक्षा और आराम दोनों के लिए बेहतर विकल्प है।
डिस्क्लेमर: इस खबर में दी गई जानकारी इंस्टाग्राम रील पर आधारित है। किसी भी स्वास्थ्य संबंधी निर्णय के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से संपर्क करें।