Saturday, January 17

23 साल की श्रेयंका पाटिल ने WPL में रचा इतिहास, 5 विकेट लेकर गुजरात टाइटंस को दी मात

गुजरात टाइटंस को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के हाथों महिला प्रीमियर लीग (WPL) के मुकाबले में 32 रन से हार का सामना करना पड़ा। इस रोमांचक मैच की हीरो रहीं 23 साल की श्रेयंका पाटिल, जिन्होंने मात्र 23 रन खर्च कर 5 विकेट झटके और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

This slideshow requires JavaScript.

आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 182 रन बनाए। राधा यादव ने 66 और ऋचा घोष ने 44 रन की महत्वपूर्ण पारियां खेलकर टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात टाइटंस की टीम 150 रन ही बना सकी। श्रेयंका पाटिल की शानदार गेंदबाजी ने गुजरात की बल्लेबाजों को बैकफुट पर ला दिया। उनके अलावा लॉरेन बेल ने भी 3 विकेट लिए।

श्रेयंका ने अपने प्रदर्शन के बारे में बताते हुए कहा कि उनकी पांच विकेटों की बदौलत ही टीम ने मजबूत गुजरात को मात दी। उन्होंने टीम की बल्लेबाज ऋचा और राधा के योगदान की भी सराहना की, जिन्होंने टीम को मुश्किल स्थिति से बाहर निकाल कर 170-180 रनों तक पहुंचाया।

यह श्रेयंका का WPL में तीसरा ऐसा कारनामा है, जब उन्होंने 4 या उससे अधिक विकेट लिए। इससे पहले अमेलिया केर ही इस तरह के प्रदर्शन कर चुकी हैं। 23 साल और 169 दिन की उम्र में यह उपलब्धि हासिल कर श्रेयंका WPL इतिहास में सबसे कम उम्र में पांच विकेट लेने वाली खिलाड़ी बन गई हैं।

WPL में 5 विकेट लेने वाली प्रमुख खिलाड़ी:

  • 6/15: एलिस पेरी (आरसीबी) vs मुंबई इंडियंस
  • 5/15: मैरिज़ेन कैप (दिल्ली कैपिटल्स) vs गुजरात टाइटंस
  • 5/22: आशा शोभना (आरसीबी) vs यूपी वॉरियर्स
  • 5/23: श्रेयंका पाटिल (आरसीबी) vs गुजरात जायंट्स
  • 5/29: तारा नॉरिस (दिल्ली कैपिटल्स) vs आरसीबी
  • 5/33: नंदनी शर्मा (DC-W) vs गुजरात जायंट्स
  • 5/36: किम गार्थ (गुजरात जायंट्स) vs यूपी वॉरियर्स
  • 5/38: अमेलिया केर (मुंबई इंडियंस) vs यूपी वॉरियर्स

इस मुकाबले में श्रेयंका पाटिल ने साबित कर दिया कि युवा प्रतिभा और साहस से भरी खिलाड़ी किसी भी मजबूत टीम को चुनौती दे सकती है।

 

Leave a Reply