
रांची। राजधानी के एयरपोर्ट रोड स्थित प्रवर्तन निदेशालय (ED) के क्षेत्रीय कार्यालय को गुरुवार सुबह रांची पुलिस ने चारों ओर से घेर लिया। यह कार्रवाई पेयजल विभाग के क्लर्क संतोष कुमार की शिकायत के आधार पर शुरू हुई, जिसमें ED के सहायक निदेशक प्रतीक और उनके सहायक शुभम पर मारपीट और सबूत मिटाने का आरोप लगाया गया है।
नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने इस कार्रवाई पर चिंता जताते हुए कहा कि ED कार्यालय में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और पुलिस-प्रशासन से जुड़े हजारों करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार से जुड़े महत्वपूर्ण साक्ष्य मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस की कार्रवाई की आड़ में इन साक्ष्यों के साथ छेड़छाड़ या उन्हें नष्ट करने का प्रयास किया जा सकता है। बाबूलाल ने प्रधानमंत्री कार्यालय और गृह मंत्रालय से ED कार्यालय पर केंद्रीय बलों की तैनाती की मांग की।
भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने भी कहा कि झारखंड सरकार पश्चिम बंगाल की तर्ज पर ED की स्वतंत्र जांच में बाधा डालने की कोशिश कर रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि झारखंड को बंगाल नहीं बनने दिया जाएगा और भ्रष्टाचार में शामिल लोग जिम्मेदारी से बच नहीं पाएंगे।
पुलिस ने संतोष कुमार की शिकायत के आधार पर जांच शुरू की है। ED कार्यालय के बाहर सुरक्षा के लिए CISF जवान भी तैनात किए गए हैं।