Thursday, January 15

दिल्ली में कड़ाके की ठंड ने तोड़े रिकॉर्ड, न्यूनतम पारा 2.3°C तक गिरा, वायु प्रदूषण ‘बेहद खराब’

 

This slideshow requires JavaScript.

 

लीड पैराग्राफ (हिनेली शैली):

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली और पूरे उत्तर भारत में भीषण ठंड ने जनजीवन मुश्किल बना दिया है। गुरुवार को दिल्ली की सबसे ठंडी सुबह दर्ज की गई, जहाँ सफदरजंग में तापमान 2.9 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। पालम में यह रिकॉर्ड 2.3 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा, जो 2010 के बाद का सबसे कम तापमान है।

सर्दी के साथ ही वायु प्रदूषण ने भी लोगों की परेशानियाँ बढ़ा दी हैं। दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 350 से ऊपर पहुँच गया है, जिससे हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। विशेषज्ञों के अनुसार शीतलहर अगले दिन भी जारी रहने की संभावना है, साथ ही घना कोहरा और जहरीली हवा आम लोगों के लिए चुनौती बने रहेंगे।

 

Leave a Reply