Thursday, January 15

साहिबजादा फरहान का अहमद शहजाद पर बड़ा दावा, पूर्व पाक क्रिकेटरों ने उड़ाया मजाक

 

This slideshow requires JavaScript.

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के ओपनर बल्लेबाज साहिबजादा फरहान ने एक विवादित बयान देते हुए कहा कि पाकिस्तान के बल्लेबाज अहमद शहजाद भारतीय दिग्गजों सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग से भी बेहतर खिलाड़ी हैं। यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर बासित अली और कामरान अकमल ने फरहान का जमकर मजाक उड़ाया।

पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने यूट्यूब चैनल ‘द गेम प्लान’ पर कहा, “फरहान पागल नहीं हो गया कि उसने अहमद शहजाद को सचिन तेंदुलकर से ऊपर चुना। मैं जब उनसे मिलूंगा, उनसे पूछूंगा कि क्या आप उस दिन अपने होश में थे।” वहीं कामरान अकमल ने वीडियो देखकर कहा, “इस वीडियो को देखकर हंसी नहीं थम रही होगी। यह कहना कि अहमद शहजाद सईद अनवर और सचिन तेंदुलकर से भी बेहतर हैं, बिल्कुल सही नहीं है।”

अहमद शहजाद का रिकॉर्ड

अहमद शहजाद ने पाकिस्तान के लिए 6 साल में 13 टेस्ट मैच खेले, जिनमें उन्होंने केवल 982 रन बनाए। वनडे में उन्होंने 81 मैचों में 2605 रन बनाए और टी20 में 59 मैचों में 1471 रन दर्ज किए। 2018 में ड्रग टेस्ट फेल होने के कारण उन्हें बैन का सामना करना पड़ा और इसके बाद वे पाकिस्तानी टीम में स्थायी रूप से नहीं लौट पाए।

फरहान खुद विवादों से अछूते नहीं रहे। एशिया कप 2025 में भारत के खिलाफ फिफ्टी लगाने के बाद उन्होंने बैट को AK-47 राइफल की तरह उठाकर जश्न मनाया, जिसके लिए उन्हें ICC से चेतावनी भी मिली।

इस बयान ने सोशल मीडिया पर पाकिस्तान क्रिकेट फैंस के बीच खूब चर्चा और हंसी का कारण बना।

 

Leave a Reply