
ढाका: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) को अपने खिलाड़ियों की हड़ताल के चलते भारी संकट का सामना करना पड़ रहा है। बीसीबी के डायरेक्टर एम. नजमुल इस्लाम द्वारा पूर्व कप्तान तमीम इकबाल को ‘इंडिया एजेंट’ कहे जाने के विवाद ने खिलाड़ियों को भड़काया। इसके विरोध में क्रिकेटरों की संस्था CWAB ने बोर्ड के सभी टूर्नामेंटों में बायकॉट का ऐलान किया।
बीसीबी ने जताया खेद, नजमुल को नोटिस
बीसीबी ने नजमुल इस्लाम के कमेंट को अनुचित और अस्वीकार्य बताया। बोर्ड ने कहा,
“यह कमेंट बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की आधिकारिक नीति या आदर्शों के खिलाफ है। किसी भी बोर्ड मेंबर के निजी विचारों को बोर्ड की नीति नहीं माना जा सकता।”
साथ ही नजमुल इस्लाम को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है और 48 घंटे में जवाब मांगा गया है।
हड़ताल के चलते मैचों पर संकट
CWAB ने साफ किया कि नजमुल इस्लाम के इस्तीफे तक बायकॉट जारी रहेगा। इसके कारण ढाका क्रिकेट लीग के चार मैच गुरुवार सुबह शुरू नहीं हो पाए। इसके अलावा, बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) के मैचों पर भी संकट मंडरा रहा है। बीसीबी के अधिकारियों ने खिलाड़ियों को मनाने की कोशिशें शुरू की हैं, लेकिन CWAB अध्यक्ष मोहम्मद मिथुन का कहना है कि नजमुल के सभी पदों से इस्तीफा देने तक क्रिकेट बायकॉट जारी रहेगा।
विवाद की पृष्ठभूमि
मुस्तफिजुर रहमान के IPL से निष्कासन और टी20 वर्ल्ड कप 2026 के भारत से मैच शिफ्ट करने की मांग को लेकर बांग्लादेश और भारत के बीच विवाद चल रहा है। इस बीच नजमुल इस्लाम के विवादित कमेंट ने स्थिति को और बिगाड़ दिया।
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड फिलहाल संकट समाधान और खिलाड़ियों को मनाने में पूरी तरह जुटा है, लेकिन इस मुद्दे का असर घरेलू और अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों पर सीधे दिख रहा है।