Thursday, January 15

ग्रेटर नोएडा में जाम की समस्या होगी खत्म, सफीपुर गांव के पास हिंडन नदी पर नया पुल बनेगा

 

This slideshow requires JavaScript.

 

ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा में ट्रैफिक जाम की समस्या से जल्द निज़ात मिलने वाली है। सफीपुर गांव के पास हिंडन नदी पर एक नया पुल बनाया जाएगा। वर्तमान में नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड पर पुल काफी संकरा है, जिसके कारण सुबह और शाम के समय यातायात बाधित रहता है। नया पुल बन जाने से यहां आवागमन सुगम और तेज होगा।

 

सफीपुर गांव के पास सर्विस रोड पर पहले से एक पुल मौजूद है, लेकिन अब ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने एक और पुल बनाने की योजना बनाई है। परियोजना अधिकारियों ने मौके का मुआयना कर उच्च अधिकारियों को अपनी रिपोर्ट भेज दी है। अब इसके लिए डीपीआर (डिज़ाइन और प्रोजेक्ट रिपोर्ट) के साथ लागत का एस्टिमेट तैयार किया जाएगा, जिसके बाद निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।

 

ट्रैफिक और आवासीय क्षेत्र के लिए राहत

सफीपुर क्षेत्र में एटीएस प्रिस्टीन, टाटा प्रोजेक्ट, एटीएस ले ग्रैडियोस, एटीएस किंग्स्टन हीथ, एटीएस होमक्राफ्ट पायस हाइडअवेज़ और ऐस सिटी जैसी कई हाई-एंड आवासीय सोसायटी विकसित हो चुकी हैं। यह क्षेत्र नोएडा का तेजी से उभरता आवासीय ज़ोन बन चुका है। नए पुल और सड़क निर्माण से यहां के निवासियों को काफी सुविधा होगी।

 

नॉलेज पार्क-3 में पुल का काम लगभग पूरा

नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच सुगम आवागमन के लिए नॉलेज पार्क-3 में हिंडन नदी पर नया पुल भी बनाया जा रहा है। इसका निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है और जल्द ही इसे जनता के लिए खोल दिया जाएगा। इसके अलावा, शारदा गोलचक्कर से हिंडन पुल तक सड़क निर्माण कार्य भी चल रहा है, जिसे मार्च तक पूरा करने का लक्ष्य है। इसके पूरा होने के बाद परी चौक और अन्य प्रमुख मार्गों पर यातायात का दबाव भी कम होगा।

 

एके सिंह, जीएम, प्रोजेक्ट ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी:

“जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए सफीपुर गांव के पास नया पुल बनाया जाएगा। इससे क्षेत्रवासियों को बड़ी राहत मिलेगी।”

 

Leave a Reply